भारत-नेपाल सीमा को सुरक्षित करने का प्लान तैयार

नई दिल्ली : सरकार ने नेपाल बॉर्डर को सुरक्षित करने का प्लान बनाया है l नेपाल और चीन की बढ़ती दखलंदाजी और पाकिस्तान की लगातार घुसपैठ को देखते हुए भारत -नेपाल सीमा पर रेड कार्डर जोन बनाने का निर्णय लिया है l 

शुक्रवार को कमिश्नर देवीपाटन मंडल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की लगातार खुफिया विभाग साईं नेपाल सीमा पर चीन और पाकिस्तान की बढ़ती गतिविधि की रिपोर्ट मिल रही थी l इन बातों को धयान मे रखते हुए सुरक्षा एजेंसी के साथ हुई बैठक मे यह निर्णय लिया गया की खुली सीमा और नों मेंस लैंड के संवेदनशील एरिया मे रेड कार्डर जोन बनाने का प्लान अंतिम रूप मे है l 

इस प्लान का मास्टर ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए SSB के साथ खुफिया आगे को लगाया गया है l इस का उद्देश्य नेपाल के रास्ते नकली नोटों की तस्करी और आतंकी संगठनों का घुसपैठ रोकना है l इसके साथ ही भारत नेपाल सीमा एरिया की सडकों को सही करने और नई सडकों का निर्माण करने का भी प्रस्ताव है l 

 

Comments are closed.