चुन ले अपना टीवी चैनल पैक वर्ना दो दिनों मे बंद हो जायेगा टीवी

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नए नियम 1 फरवरी से लागू हो जाएंगे। ऐसे में ट्राई प्रमुख आरएस शर्मा ने कहा कि नई प्रसारण व्यवस्था में जाने की 1 फरवरी की समय-सीमा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने डीटीएच ऑपरेटरों से कहा कि यदि ग्राहक चाहते हैं तो पहले से लिए गए लंबी अवधि की मौजूदा प्री-पेड पैक को तय अवधि तक जारी रखा जाना चाहिए।

 

इसका मतलब है कि यदि कोई ग्राहक ने एक साल की अवधि का प्लान ले रखा है तो इस प्लान के समाप्त होने के बाद ही उसे नए नियमों के तहत अपना पैक चुनना होगा।   शर्मा ने कहा कि ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए वह इस नियम में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई ग्राहक अपने मौजूदा लंबी अवधि के पैक को बीच में ही बंद कर नई व्यवस्था के तहत अपने चैनल चुनना चाहता है तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी। चैनल चुनने के बाद शेष राशि को उसी के अनुसार ऑपरेटर द्वारा ग्राहक के वॉलेट में समायोजित किया जाना चाहिए।    

 

 

Comments are closed.