प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम इमैनुएल मैक्रों के बीच फोन पर बातचीत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने यूक्रेन में जारी युद्ध और बिगड़ते मानवीय हालात पर अपनी चिंताओं को साझा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध समाप्त करने और बातचीत एवं कूटनीति पर लौटने के लिए भारत की ओर से लगातार की जा रही अपील को दोहराया। उन्होंने भारत के इस विश्वास पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता एवं संप्रभुता का सम्मान समकालीन विश्व व्यवस्था का आधार है।

प्रधानमंत्री ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता का स्वागत किया। उन्होंने सभी लोगों तक मुक्त एवं निर्बाध मानवीय पहुंच और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को संघर्ष वाले क्षेत्रों से अपने नागरिकों को निकालने और प्रभावित आबादी के लिए दवाओं सहित अतिआवश्यक राहत सामग्री भेजने की खातिर भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी।

Comments are closed.