भारत – हैल्थ टेक्नॉलॉजी में ग्लोबल लीडर, रॉयल फिलिप्स (NYSE: PHG, AEX: PHIA), ने आज इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए 2020) की 73 वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस में उद्योग में अग्रणी एआई संचालित इंटरप्राईज़ इमेजिंग पोर्टफोलियो का प्रदर्शन किया, जिसमें इनोवेटिव डिजिटल इमेजिंग प्लेटफॉर्म, उन्नत इन्फॉर्मेटिक्स एवं सेवाओं का संग्रह शामिल है।
कंपनी ने अपने उन्नत समाधान भी प्रस्तुत किए, जिनमें लुमिफाई (ऐप पर आधारित हाई-क्वालिटी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड), एमआर-ओआर एवं आरटी ऑन्कोलॉजी, डब्लूअसिस्ट (एक इनोवेटिव एआई आधारित समाधान, जो पीएनडीटी अधिनियम का अनुपालन सुनिश्चित करता है एवं मेडिकल प्रैक्टिशनर्स के स्टैंडर्ड वर्कफ्लो के साथ सुगमता से समेकन करता है), वेरियोज़ डिजिटल पीईसी/सीटी (दुनिया का पहला एवं एकमात्र पूर्ण डिजिटल, क्लिनिकली प्रमाणित, पीईटी/सीटी समाधान), इन्सिसिव कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीटी) आदि शामिल हैं, जो इमेजिंग, वर्कफ्लो एवं लाईफ साईकल मैनेजमेंट में इनोवेशंस का समेकन करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं।
फिलिप्स इंटैलिजेंट समाधानों द्वारा रेडियोलॉजी में परिवर्तन ला रहा है, ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बढ़ा रहा है तथा वर्कफ्लो एफिशियंसी का निर्माण कर रहा है, जिससे हाई क्वालिटी एवं इंटीग्रेटेड क्लिनिकल डिसीज़न मेकिंग संभव हो सके। डायग्नोसिस एवं इलाज के लिए मरीज पर केंद्रित दृष्टिकोण द्वारा, फिलिप्स ने मजबूत क्लिनिकल क्षमताओं का उपयोग कर वर्कफ्लो को आसान बनाया तथा क्लिनिशियंस को प्रेसिज़न डायग्नोसिस प्रदान करने में मदद करने के लिए एआई का इंटीग्रेशन किया। आईआरआईए2020 में फिलिप्स ने एआई की क्षमता का उपयोग कर पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी सहित मरीज के संपूर्ण डेटा से जानकारी का निर्माण किया।
प्रेसिज़न डायग्नोस्टिक्स स्पेस में सुधार करने की फिलिप्स की प्रतिबद्धता के बारे में जैन किंपेन, ग्लोबल चीफ मेडिकल ऑफिसर ने कहा, ‘‘वैल्यू पर आधारित केयर प्रदान करने के हमारे फोकस के साथ हमने आरएंडडी एवं कॉम्पलिमेंटरी अधिग्रहण के द्वारा अपने एंटरप्राईज़ इमेजिंग पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इमेजिंग समाधानों का हमारा नया संग्रह ऑपरेशनल वर्कफ्लो एवं बीमारी प्रबंधन प्रक्रिया के हर चरण में इंटैलिजेंस का समावेश करता है। डेटा इंटीग्रेशन एवं एआई में क्षमताओं से लेकर एमआरआई एवं सीटी के पूरी तरह से नवीकृत प्लेटफॉम्र्स तक हमारे समाधान क्लिनिशियंस को मरीजों को सही समय पर सही इलाज प्रदान करने में मदद करते हैं।”
फिलिप्स भारतीय उपमहाद्वीप के वाईस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डेनियल मेज़न ने कहा, ‘‘हमें आईआरआईए 2020 में अपने उन्नत एआई पॉवर्ड इमेजिंग समाधानों का प्रदर्शन करने की खुशी है। हमारे नए समाधानों द्वारा मरीज एवं हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स इन्फॉर्मेशन की शक्ति का पूरा उपयोग कर इसे कार्यजनक जानकारी में बदल सकेंगे तथा सुगम इंटीग्रेटेड प्रेसिज़न डायग्नोसिस प्लेटफॉर्म का मार्ग प्रदान कर सकेंगे, जिससे मरीजों एवं केयरगिवर्स के लिए बेहतर परिणाम उत्पन्न होंगे।’’
इमेज़ एक्विज़िशन को ऑप्टिमाईज़ करने, डेटा इंटरप्रेटेशन एवं देखने तथा डायग्नोस्टिक पेशेंट मैनेजमेंट वर्कफ्लो पर केंद्रित रहते हुए फिलिप्स इमेजिंग सेंटर्स एवं अस्पतालों को लचीला व स्केलेबल एंटरप्राईज़ इमेजिंग समाधान प्रदान करता है ताकि वो मरीज के अनुभव, स्वास्थ्य के परिणाम एवं स्टाफ के अनुभव में सुधार करके अपनी परफॉर्मेंस बेहतर बनाते हुए इलाज के खर्च को कम कर सकें।
फिलिप्स ने अल्ट्रासाउंड श्रेणी में दो नए समाधान प्रस्तुत किए, जिनमें ऐप पर आधारित कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड समाधान, लुमिफाई और एक इनोवेटिव समाधान, डब्लूअसिस्ट शामिल है, जो एआई का उपयोग करते हुए वकफ्लो में सुधार करता है एवं अनुपालन सुनिश्चित करता है।
आईआरआईए 2020 में मौजूद अन्य प्रमुख एआई इनेबल्ड समाधानों में एमआरआई, इंटैलिस्पेस पोर्टल में स्मार्टएक्ज़ाम, वाईटलआई शामिल है। स्मार्टएक्ज़ाम मरीज के सर्वे स्कैन में एनाटोमिक लैंडमार्क स्वतः पहचान लेता है और फिर मैग्नेट में मरीज की वास्तविक स्थिति के अनुरूप डायग्नोस्टिक स्कैन की योजना बनाता है। यह टेक्नॉलॉजी 80 प्रतिशत से ज्यादा प्रक्रियाओं के लिए रिप्रोड्यूसिबल प्लानिंग रिज़ल्ट्स को सपोर्ट करती है। फिलिप्स इंटैलिस्पेस पोर्टल विज़्युअलाईज़ेशन एवं एनालिसिस का एक उन्नत सॉफ्टवेयर समाधान है, जो क्लिनिकल डोमेन एवं मॉडलिटीज़ में कनेक्टेड व सुरक्षित वर्कफ्लो द्वारा डायग्नोस्टिक की प्रक्रिया, फौलोअप एवं कम्युनिकेशन में सहयोग करने के लिए डिज़ाईन किया गया है।
यह समाधान रेडियोलॉजी के लिए उन्नत विज़्युअलाईज़ेशन समाधानों का एक मल्टी-मॉडलिटी एवं मल्टी-वेंडर विस्तृत संग्रह है। वाईटलआई में एडैप्टिव इंटैलिजेंस का उपयोग कर श्वसन के सबसे छोटे माईक्रोस्कोपिक संकेत भी पहचाने जाते हैं। वाईटलआई के साथ टेक्नॉलॉजिस्ट को पुराने तरीके की रेस्पिरेटरी बेल्ट नहीं लगानी होगी तथा उसे बिना किसी इंटरैक्शन के निरंतर व मजबूत रेस्पिरेटरी सिग्नल मिलेंगे।
सॉफ्ट टिश्यू विज़्युअलाईज़ेशन में अपनी सामथ्र्य एवं ज्योमेट्रिक एक्युरेसी में बड़े सुधार के साथ रेडिएशन थेरेपी एप्लीकेशंस के लिए एमआरआई की लोकप्रियता बढ़ रही है। आईआरआईए 2020 में फिलिप्स ने अपने पूर्णतः डिजिटल इंजीनिया प्लेटफॉर्म का प्रदर्शन किया, जिसमें इंजीनिया एलिशन 3.0टी, एंबिशन एक्स1.5टी और इंजीनिया प्रोडिवा 1.5टी एमआरआई सिस्टम शामिल है। साथ ही यहां पर कंप्रेस्ड सेंस का प्रदर्शन भी किया गया, जो एक उन्नत एक्सलरेशन एप्लीकेशन है तथा मरीज की जाँच को 50 प्रतिशत तक तीव्र कर 2डी और 3डी स्कैन टाईम को घटा देता है। फिलिप्स ने हाल ही में कंप्रेस्ड सेंस के साथ तीव्र किए गए एक मिलियन मरीज स्कैन का आंकड़ा पूरा किया।
फिलिप्स का इंसिसिव कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीटी) प्लेटफॉर्म भी यहां पर प्रदर्शित किया गया। इंसिसिव सीटी में इमेजिंग, वर्कफ्लो एवं लाईफसाईकल मैनेजमेंट में इनोवेशंस का समावेश होता है, जिससे हैल्थकेयर प्रदाताओं को मरीज एवं स्टाफ का सीटी का अनुभव सुधारने में मदद मिलती है और ज्यादा एफिशियंसी के साथ स्मार्ट क्लिनिकल डिसीज़न मेकिंग संभव होती है।
फिलिप्स ने रेडियोलॉजी ऑन्कोलॉजी के लिए रेडिएशन ऑन्कोलॉजी क्लिनिशियंस एवं मरीजों की अद्वितीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किए गए लेटेस्ट इंटीग्रेटेड इमेजिंग एवं ट्रीटमेंट प्लानिंग सॉल्यूशंस, जैसे एमआर-ओआर एवं वेरियोस डिजिटल पीईटी/सीटी प्रस्तुत किए। एमआर-ओआर विकल्प इंट्रा-ऑपरेटिव एमआरआई के लिए डिज़ाईन किया गया है, यानि यह न्यूरोसर्जरी की प्रक्रिया करवाने वाले मरीज साथ के इंजीनिया एमआर सूट में स्थानांतरित कर प्रगति का आंकलन करता है या सर्जरी टूल्स एवं इंप्लांट्स का मार्गदर्शन करता है। एमआर-ओआर इंट्रा-ऑपरेटिव एवं स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक उपयोग को सपोर्ट करता है।
कठोर क्लिनिकल प्रमाण की मदद से फिलिप्स का वेरियोस डिजिटल पीईटी/सीटी दुनिया का प्रथम एवं पूर्णतः डिजिटल, क्लिनिकली प्रमाणित, पीईटी/सीटी समाधान है। बेहतरीन प्रगति के लिए प्रोप्रायटरी डिजिटल फोटॉन काउंटिंग टेक्नॉलॉजी तथा इमेजिंग चेन के साथ वेरियोस एक स्थापित इंटीग्रेटेड समाधान का उदाहरण है।
Comments are closed.