न्यूज़ डेस्क : फिलीपींस की टेलीकॉम बॉडी ने मंगलवार को देश के प्रमुख ब्रॉडकास्टर एबीएस -सीबीएन कॉर्प के परिचालन को तुरंत बंद करने का आदेश दिया है l उसके पीछे यह कारण बताया गया है कि उनका लाइसेंस समाप्त हो गया है l फिलीपींस के राष्ट्रीय दूरसंचार आयोग ने कहा है कि चैनल का 25 साल का लाइसेंस 4 मई को समाप्त हो गया है l
साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी के पास जवाब देने के लिए 10 दिन का समय है और उससे सौंपी गई फ्रेकेंसिओं को क्यों नहीं वापस किया जाए यह भी कंपनी से पूछा गया है l फिलीपींस के राष्ट्रपति नियमित रूप से इस चैनल की आलोचना करते रहते हैं जिसका नतीजा यह कदम माना जा रहा है l वही विपक्षी सांसदों और कार्यकर्ताओं ने इसे स्वतंत्र मीडिया पर हमले के रूप में कहा है l लेकिन अभी तक चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है l
Comments are closed.