पहली बार एक ही देश में खेले जाएंगे महिला और पुरुष टी20 टूर्नामेंट
सिडनी। आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को मिली है। महिला और पुरुष दोनों टी20 विश्व कप 2020 यहीं खेले जाएंगे। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में 10 टीमें भाग लेंगी। इसमें 23 मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब महिला और पुरुष दोनों टी20 टूर्नामेंट एक ही देश में खेले जाएंगे।
इसके बाद पुरुष टी20 विश्व कप जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी उसके 45 मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। आईसीसी ने कहा कि आईसीसी विश्व टी20 अब आईसीसी टी20 विश्व कप के नाम से जाना जाएगा। इस टूर्नामेंट को विश्व कप का स्तर देने से इसका महत्व बढ़ेगा।ऑस्ट्रेलिया में 8 शहरों और 13 स्थलों में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
Comments are closed.