न्यूज़ डेस्क : पेय पदार्थ की कंपनी MagFast ने दिग्गज कंपनी PepsiCo को ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने के मामले में कानूनी शिकस्त दे दी है। कंपनी MagFast को अब अदालत की तरफ से कानूनी तौर पर ट्रेडमार्क ‘माउंटेन ड्यू’ इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है।
MagFast के चेयरमेन ने बताया कि वर्ष 2000 में हमने ‘माउंटेन ड्यू’ नाम से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बेचना शुरू किया। फिर 2003 में PepsiCo ने इसी नाम से एक सॉफ्ट ड्रिंक लॉन्च कर दिया। अब अदालत ने PepsiCo के द्वारा किए गए दावे को खारिज कर दिया।
Comments are closed.