न्यूज़ डेस्क : गांधी जयंती पर करेंगे लोगों को प्लास्टिक वेस्ट के प्रति जागरूकवेस्ट मैनेजमैंट और रीसायक्लिंग सोसाइटी (डब्लूमार्स) जिसका मुख्य उद्देश देश में प्लास्टिक वेस्ट के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना और उससे निजात पानें के तरीकों को लोगों तक पहुँचाना है। सरकार की प्लास्टिक की पाबंदी पर सख्ती से लिये गये निर्णय का साथ देनें के लिये प्रतिबद्ध है। डब्लूमार्स सरकार की इस मुहिम में उनके साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चलेंगी।
डब्लूमार्स की प्रेसिडेंट एमपीसीजी, दीपाली सिन्हा ने बताया की – डब्लूमार्स संस्था देश में काफी समय से प्लास्टिक प्रबंधन पर कार्य कर रही है। इसके लिये डब्लूमार्स संस्था समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम, युवाओं के लिए स्पर्धायें, स्कूलों में टीचर्स के लिए वर्कशापस् आदि कार्य करती रहती हैं। 02 अक्टूबर, गाँधी जयंन्ती के अवसर पर इस अभियान के तहत डब्लूमार्स संस्था मध्य प्रदेश के 10 स्कूल में एक साथ कार्यक्रम कर रही है। इसमें बच्चों को प्लास्टिक प्रबंधन से अवगत कराया जायेगा और सरकार के इस निर्णय में सराहनीय क़दम के बारे में जानकारी दी जाएगी। जहाँ बच्चें अपने घर और उसके आसपास से प्लास्टिक इक्कठा करके अपने घर को प्लास्टिक मुक्त बनाएँगे!
इस कार्य में रुची रखनें वाले और उसमें सक्रियता दिखानें वाले बच्चों का मनोबल बढानें के लिये ईनाम के रूप में सर्टिफ़िकेट और कपड़े के बैग बाटें जाएँगे और स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। गाँव में कचरा प्रतिबंधन की रैली निकाल कर घरों और गाँव की प्लास्टिक इकट्टे की जाएगी और गाँव को प्लास्टिक रहित बनानें का संकल्प लिया जाएगा ।
डब्लूमार्स पाँच राज्यों में काम कर रहा है और मध्यप्रदेश के 20 स्कूल में काम शुरू हो चुका है और अगले छह महीनो में 100 गाँव को प्लास्टिक रहित बनाने का लक्ष्य है । सत्यभान जी जो एक गाँव में शिक्षक है और उनके कार्टून के ज़रिये भी यह जागरूक अभियान लोगों तक पहुँचाया जा रहा है। महू के दो स्कूल भी इस अभियान में 02 अक्टूबर को साथ दे रहे है ।
Comments are closed.