न्यूज़ डेस्क : पांच बैक-टू-बैक हिट फ़िल्मों के बाद, निश्चित रूप से आयुष्मान खुराना को एक ऐसे स्टार के तौर पर देखा जाने लगा है, जो हर बार स्क्रीन पर दर्शकों के लिए क्वालिटी सिनेमा लेकर आएंगे। हाल ही में उनकी रिलीज हुई फ़िल्म आर्टिकल 15, जिसे इंडस्ट्री ने अव्वल दर्जे की फ़िल्म या एक्सपेरिमेंटल फ़िल्म करार दिया, भी एक धमाकेदार हिट रही है और अब आयुष्मान को यह लगने लगा है कि लोगों ने उन्हें बेहतर कंटेंट वाली फ़िल्म से जोड़कर देखना शुरू कर दिया है, साथ ही लोग अब उनकी आने वाली फ़िल्मों को लेकर बेहद उत्सुक हैं।
आईएएनएस को अपनी फ़िल्मों के चयन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “अपने करियर में मैंने कभी भी सेफ स्क्रिप्ट का चयन नहीं किया और वाकई मुझे मालूम नहीं है कि सेफ फ़िल्म किसे कहते हैं। मैंने हमेशा कुछ अलग करने का जोखिम उठाया है, क्योंकि मैंने हमेशा अपने दिल से महसूस किया है कि यह एक अच्छी कहानी है। जिस कहानी को लोग सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं, वही सबसे ज्यादा मायने रखती है। फ़िल्मों में लोगों की दिलचस्पी केवल बेहतर कंटेंट देखने में है। वे देखना चाहते हैं कि यह फ़िल्म उनका किस तरह से उनका मनोरंजन करती है, यह किस तरह से उनके साथ जुड़ी हुई है तथा सही मायने में इसे स्क्रीन पर किस तरह से दिखाया गया है।”
बेहतरीन ओटीटी कंटेंट के इस दौर में भी आयुष्मान लोगों को सिनेमाघरों तक लाना चाहते हैं। वह कहते हैं, “मैंने हमेशा ऐसे स्क्रिप्ट को चुना है जिसे मैं ख़ुद सिनेमाघरों में देखना चाहता हूँ और मैंने हमेशा दर्शकों को सबसे बेहतर कंटेंट देने की पूरी कोशिश की है। मुझे ऐसी फ़िल्में भी मिलीं, जो मेरी खुशकिस्मती है। आज के दौर में सिनेमाघरों में लोगों का आना कम हो रहा है, तथा वे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए अलग-अलग कंटेंट का आनंद ले रहे हैं, और इसी वजह से मुझ जैसे एक्टर्स के लिए यह जरूरी है कि हम अच्छी सिनेमा बनाएं जो लोगों को फ़िल्मों की ओर खींचता हो।”
वर्सेटाइल एक्टर इस बात को समझते हैं कि, अब उसके पास एक मजबूत ब्रांड इक्विटी है और दर्शक यह मानकर चल रहे हैं कि उनकी फिल्मों का कंटेंट बेहतर ही होगा। वह कहते हैं, “मेरी सभी फ़िल्में बिल्कुल फ्रेश, यूनिक और लोगों के अनुभव के लिए पूरी तरह से नई हैं, साथ ही मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि लोगों ने मुझे ख़ास सिनेमा के साथ पहचानना शुरू कर दिया है। अब लोग मुझसे केवल अच्छी सिनेमा की उम्मीद करते हैं और मैं इस जिम्मेदारी से काफ़ी खुश हूँ, और इसी वजह से मैं लगातार सबसे बेहतर प्रोजेक्ट्स की तलाश में लगा रहता हूँ।”
बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार सफलता के बारे में बताते हुए आयुष्मान ने कहा, “फिलहाल मैं अपने करियर के इस पड़ाव का आनंद ले रहा हूँ और किसी भी तरह का प्रेशर महसूस नहीं कर रहा हूँ, क्योंकि मैं उन फिल्मों को कर रहा हूँ जो मैं करना चाहता हूँ, और शानदार कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाना चाहता हूँ। मैं हमेशा क्लटर-ब्रेकिंग सिनेमा को लोगों के बीच पहुंचाने की उम्मीद करता हूँ, जिन्हें दर्शकों का प्यार मिले और जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो।
Comments are closed.