अब किसानों को मिलेगा हर महीने 1000 पेंसन

न्यूज़ डेस्क : मोदी सरकार की किसानों को साल मे 6000  रूपए देने की योजना को आगे बढ़ाते हुए अब किसनों के लिए पेंसो की घोसना की गई है l मध्यप्रदेश सरकार नै एक नया फैसला करते हुए यह कहा है की किसानो को अब हर महीने 1000  रूपए की पेंसन दी जाएगी l 

 

बीजेपी की नहले पर दहला मरते हुए कांग्रेस सर्कार ने यह निर्णय लिया है l इस योजना को हर साल 12000  करोड़ की आवश्यकता होगा, परन्तु अभी यह तय नहीं है की यह पैसा कहा से आएगा और न ही योजना को सरकार की बजट मे प्रावधान किया गया है l 

 

चुनाव का मौसम आते ही ऐसी घोषणा आम बात है l इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनकी आयु 60 साल से अधिक हो और जिनके पास 2.5 एकड़ से कम ज़मीन हो l  अब देखते है इस का चुनाव मे क्या फ़ायदा मिलता है l 

Comments are closed.