पेटीएम क्यूआर कोड भुगतान के सबसे लोकप्रिय तरीके के रूप में उभरा

मध्यप्रदेश में भुगतान के सबसे लोकप्रिय तरीके के रूप में उभर रहा है     पेटीएम क्यूआर कोड l

दुकानदार अब सीधे अपने बैंक खातों में अनलिमिटेड पेमेंट कर सकते हैं  बिना किसी शुल्क के

  • ग्राहक इंस्टेंट मोबाइल पेमेंट के लिए दुकानों पर क्यू आर कोड को स्कैन करने को दे रहे प्राथमिकता
  • वर्तमान में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 1 लाख से भी अधिक दुकानदार स्वीकार कर रहे पेटीएम
  • मध्यप्रदेश में इस वर्ष 2 लाख दुकानदारों को जोड़ने का लक्ष्य

मध्यप्रदेश, फरवरी 12 – पेटीएम ने आज अपने पेमेंट सॉल्यूशन को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की इस घोषणा के अंतर्गत बताया गया कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में व्यापारियों-दुकानदारों के बीच पेटीएम का क्यू आर आधारित भुगतान समाधान (पेमेंट सॉल्यूशन) एक डिफॉल्ट पेमेंट प्रणाली के तौर पर तेजी से उभर रहा है।  व्यापक स्तर पर स्वीकारा जाने वाला कम्पनी का क्यूआर अब भारत भर में व्यापारिक सहयोगियों को ज़ीरो प्रतिशत शुल्क के साथ सीधे अपने बैंक खाते में अनलिमिटेड भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है। 

 

अपने व्यवसाय के लिए पेटीएम क्यू आर कोड लेना हुआ अब और भी आसान :

पहला कदम (स्टेप-1): +919004790047 पर मिस कॉल दें या https://business.paytm.com/retail पर लॉग ऑन करें 

दूसरा कदम (स्टेप-2): साइन अप के विकल्प पर क्लिक करें, निशुल्क 

तीसरा कदम (स्टेप-3): अपना नाम और पैन या आधार नंबर इंटर करें 

चौथा कदम (स्टेप-4): अपने व्यवसाय और बैंक डिटेल्स इसमें भरें/अंकित करें 

 

 

पेटीएम की मजबूत सेल्स टीम वर्तमान में पूरे मध्यप्रदेश में ऑफलाइन व्यापारियों को सीधे अपने बैंक खातों में राशि स्वीकारने की सुविधा के बारे में समझने में मदद कर रही है। यह मंच 2018 के अंतर्गत भारत भर में पेटीएम के संचालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व्यापारियों हेतु प्रशिक्षण तथा जागरूकता अभियानों का संचालन करेगा, जिसके लिए करीब 500 करोड़ रुपयों का निवेश किया जाएगा। 

कम्पनी ने रेखांकित किया है कि मध्यप्रदेश में रेस्टोरेंट्स, फ़ूड आउटलेट्स तथा क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स भुगतान के दौरान पेटीएम का उपयोग सबसे अधिक करते हैं. अब वे अपने उन मनचाहे क्लाइंट्स को आसानी से सेवाएं दे सकते हैं जो कैश की बजाय डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता देते हैं।  आई टी हब्स या दफ्तरों के पास स्थित टी-स्टॉल (चाय की छोटी दुकानें) ने भी बड़े पैमाने पर इसमें योगदान किया है, जबकि रहवासी क्षेत्रों में स्थिति ग्रॉसरी तथा किराना दुकानों ने भी कुल मात्रा में अच्छा-ख़ासा योगदान दिया है। 

 

व्यापारियों/दुकानदारों को होने वाले लाभ:

·         भुगतान लेने पर कोई मासिक सीमा नियत नहीं 

·         बिना शुल्क के सीधे अपने बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करें 

·         किसी भी फॉर्म या डॉक्यूमेंट को जमा करने की आवश्यकता नहीं 

ग्राहकों को होने वाले लाभ:

·         भुगतान के साधन के चयन में अधिक लचीलापन 

·         यदि चाहें तो अपना स्वयं का क्यू आर कोड जेनरेट करें 

 

 

 

रिपुंजय गौर, एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट, पेटीएम ने इस अवसर पर कहा-‘हमारी क्यू आर आधारित भुगतान पद्धति इंदौर और मध्यप्रदेश के यूज़र्स और व्यापारियों में सर्वोत्तम और पहली पसंद बन चुकी है।  यह देखना रोमांचक है कि एक बार हमारे व्यवसायी और ग्राहक इस बेहद सहज मोबाइल भुगतान की ताकत का अनुभव ले लेता है तो इसके कारण उनके भुगतान संबंधी व्यवहार त्वरित और स्थाई बदलाव आ जाता है।  हमें विश्वास है कि इस सुविधा को अपनाने की दर में आगे और इजाफा होगा, क्योंकि हमारे व्यवसायी अब भुगतान को पूरे साल, हर समय बिना किसी शुल्क के पेटीएम, यूपीआई या कार्ड से स्वीकार कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि इस प्रक्रिया के साथ जुड़ी सहूलियत मध्यप्रदेश में और भी अधिक व्यापारियों को कैशलेस होने की ओर प्रेरित करेगा।’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पेटीएम ने क्यू आर आधारित मोबाइल भुगतान के क्षेत्र में देश में अग्रणी भूमिका निभाई है और सभी पेमेंट मेथड्स को समर्थन दिया है जिनमें क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स, नेट बैंकिंग, पेटीएम भीम यूपीआई तथा पेटीएम वॉलेट शामिल हैं।  यह ग्राहकों को पार्किंग, टोल्स, किराना स्टोर्स, यूटिलिटी, मंदिर, लोकल ट्रांसपोर्ट, रेलवे और मेट्रोज, स्कूल और कॉलेज की फीस तथा चालान जैसे ऑफलाइन तथा इन-स्टोर पेमेंट के प्रयोग की विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करता है।  इस नए एडिशन/सुविधा के साथ पेटीएम 2018 के मध्य तक ऑफलाइन पेमेंट्स के क्षेत्र में छह गुनी वृद्धि का लक्ष्य रखता है। 

 

Comments are closed.