नई दिल्ली । विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के साथ पेट्रोल के दाम में भी फिर तेजी देखने को मिली। पेट्रोल के भाव पिछले दो महीने में एक बार फिर 77 रुपए प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल नौ पैसे बढ़कर
77.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल छह पैसे बढ़कर 68.50 रुपए लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम 30 जुलाई से लगातार बढ़ रहे हैं। नौ दिनों में पेट्रोल 0.90 पैसा और डीजल 88 पैसा महंगा हो चुका है। चार महानगरों और ज्यादातर राज्यों की राजधानियों की तुलना में दिल्ली में पेट्रोल- डीजल के भाव कम हैं
क्योंकि दिल्ली में इन उत्पादों पर वैट सबसे कम है। दिल्ली में पिछले नौ दिन में पेट्रोल 90 पैसे व डीजल 88 पैसे महंगा हो चुका है। गौरतलब है कि पेट्रोल नौ जून के बाद से 77 रुपए से नीचे चल रहा था। उस दिन पेट्रोल 77.02 रुपए लीटर और डीजल का दाम 68.28 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था।
सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनियों ने जून 2017 से 15 दिन की बजाय दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम तय कर रही हैं। तब से हर दिन कच्चे तेल के हिसाब से अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम में बदलाव किया जाता है।
Comments are closed.