पत्नी ने पति की आंख में मिर्च पाउडर झोंक चाकू घोंप दिया

अहमदाबाद : शहर के पूर्वी क्षेत्र नरोडा में विवाहिता ने मामूली बात पर अपने पति की आंखों में पहले मिर्च पाउडर झोंका और उस पर चाकू से हमला कर दिया| हमले में घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है| स्थानीय पुलिस ने विवाहिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है|

जानकारी के अनुसार पूर्वी अहमदाबाद के नरोडा क्षेत्र की मधुवन सोसायटी निवासी 49 वर्षीय कनुभाई नटवरभाई पटेल ने नरोडा पुलिस थाने में अपनी पत्नी ललिता पटेल के खिलाफ उनकी हत्या की कोशिश की शिकायत की है| कनु पटेल की पत्नी की डेढ साल पहले मौत हो गई थी|

पत्नी की मौत के बाद कनु पटेल अपने पुत्र मीत के साथ रहने लगे| इस दौरान मेरेज ब्यूरो ने उन्हें तलाकशुदा और एक पुत्री की माता से शादी करने का प्रस्ताव दिया| कनु पटेल और ललिता के बीच बातचीत हुई और दोनों ने शादी कर ली| बाद में कनु पटेल और ललिता पटेल ने ट्यूशन क्लास शुरू किया|

रविवार की रात मीत ने अपनी सौतेली माता ललिता पटेल से भोजन मांगा| लेकिन ललिता पटेल के भोजन देने से इंकार करने पर कनु पटेल ने उसे डांट लगाई| इसके बावजूद ललिता पटेल ने मीत को भोजन देने से इंकार कर दिया| जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया|

इस बीच ललिता पटेल किचन में चली गई और हाथ में मिर्च पाउडर और चाकू लेकर बाहर आ गई| मीत की उपस्थिति में ललिता ने पहले कनु पटेल की आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया और बाद में ताबड़तोब चाकू से कई वार किए|

इस बीच चीख पुकार सुनकर आसपास के मौके पर जमा हो गए और घायल कनु पटेल को निजी अस्पताल पहुंचाया| जहां कनु पटेल की हालत नाजुक होने से आईसीयू में रखा गया है| नरोडा पुलिस ने ललिता पटेल के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर जांच शुरू की है|

Comments are closed.