पाकिस्तान में सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरे पख्तून, सुरक्षा बलों के खिलाफ लगाए नारे

लाहौर । पाकिस्तानी शहर लाहौर में रविवार को हजारों पख्तूनों ने सरकार की अवहेलना कर एक बड़ी रैली की। इसमें शामिल पख्तून पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ नारे लगा रहे थे। रैली से कुछ घंटों पहले ही सुरक्षा बलों ने पख्तून नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी।

मालूम हो कि तेजी से बढ़ रहे पख्तून प्रोटेक्शन मूवमेंट (पीटीएम) ने इन दिनों पाकिस्तानी सेना की नाक में दम किया हुआ है। रविवार की रैली में भी पीटीएम नेता मंजूर पख्तीन ने शीर्ष सैन्य नेतृत्व की अधिकारों के कथित दुरुपयोग और गंदी चालों के लिए तीखी आलोचना की। पीटीएम पिछले तीन महीनों से सुरक्षा बलों की पख्तूनों पर कार्रवाई के खिलाफ देशव्यापी अभियान चला रहा है।

पख्तून वास्तव में खतरनाक स्वतंत्र जातीय समूह हैं जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के दोनों ओर रहते हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तानी तालिबान में पख्तूनों का दबदबा है। जिसकी वजह से क्षेत्र में लगातार सैन्य अभियान होते रहते हैं

Comments are closed.