मुंबइ । बॉलीवुड के मशहूर विलेन रह चुके शक्ति कपूर की बेटी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने पापा शक्ति कपूर और भाई सिद्धांत कपूर के साथ स्क्रिन शेयर करने की इच्छा जाहिर की है। एक विलेन, हार्फ गर्लफ्रेंड, बागी, हैदर, ओके जानू, जैसी हिट मूवी कर चुकीं श्रद्धा अपनी कम उम्र में ही फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बना ली हैं।
आशिकी-2 में श्रद्धा कपूर का रोल लोगों को काफी पसंद आई। इस फिल्म को मिली कामयाबी के बाद श्रद्धा फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में कामयाब रही। इसके बाद कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला लेकिन श्रद्धा कपूर अपने पिता शक्ति कपूर और भाई सिद्धांत कपूर के साथ काम करना चाहती है।
श्रद्धा ने कहा कि वह अपने पिता शक्ति कपूर और भाई सिद्धांत कपूर के साथ बॉलीवुड में कोई फिल्म करना चाहती है। मैं चाहती हूं हम तीनों मिलकर कोई कॉमेडी फिल्म करें। इसके पीछे कारण यह है कि हम तीनों के बीच की केमिस्ट्री अतुल्य है।
हम तीनों जब भी कहीं इकट्ठा होते हैं तो बहुत मस्ती करते हैं। श्रद्धा और सिद्धांत ने एक साथ एक फिल्म ‘हसीना’ में काम किया था। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने दाऊद की बहन और सिद्धांत ने दाऊद की भूमिका निभाई थी। बात दे कि आने वाले दिनों में आइफा में श्रद्धा कपूर रेखा के साथ स्टेज पर परफॉर्म करती नज़र आएंगी।
Comments are closed.