जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कारणों से पंचायत उपचुनावों को स्थगित किया

न्यूज़ डेस्क : जम्मू-कश्मीर में पांच मार्च से होने वाले पंचायत उपचुनावों को सुरक्षा कारणों के लिहाज से स्थगित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में 12,500 से अधिक पंचायत सीटों के लिए उपचुनाव पांच मार्च से 20 मार्च तक आठ चरणों में होने थे।

 

इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उपचुनावों को सुरक्षा कारणों से तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मामलों को लेकर गृह विभाग द्वारा उन्हें दिए गए इनपुट के बाद यह कदम उठाया गया है। 

बता दें कि इससे पहले आठ चरणों के लिए मतदान पांच मार्च, सात मार्च, नौ मार्च, 12 मार्च, 14 मार्च, 16 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को आयोजित किया गया था। 

इधर, पंचायत उपचुनाव में नेशनल कांफ्रेंस सशर्त भाग लेने को तैयार हो गई थी। उपचुनाव में भागीदारी की इच्छा जताते हुए उसने मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार को पत्र लिखकर चुनाव प्रचार अभियान में आने वाली बाधाओं को दूर करने की भी अपील की थी। 

नेकां(नेशनल कांफ्रेंस) के केंद्रीय सचिव रतन लाल गुप्ता ने पत्र में कहा था कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नजरबंद है। ऐसे में उम्मीदवार के चयन के अलावा चुनाव प्रचार अभियान में पार्टी को भारी समस्या आएगी। नेकां लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास रखती है और पांच मार्च से शुरू हो रहे आठ चरण वाले पंचायत उपचुनाव में हिस्सा लेना चाहती है।

Comments are closed.