जम्मू-कश्मीर में पंच और सरपंच को पुलिस सुरक्षा और दो लाख रुपये की राशि का बीमा कवर मिलेगा : गृहमंत्री
न्यूज़ डेस्क : जम्मू-कश्मीर में पंच और सरपंच को पुलिस सुरक्षा और दो लाख रुपये की राशि का बीमा कवर मिलेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्य के सरपंचों और पंचों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद यह भरोसा दिया।
मुलाकात के बाद कुपवाड़ा के सरपंच मीर जुनैद ने बताया, ‘हमने गृहमंत्री से हमें सुरक्षा देने का अनुरोध किया था, जिसके बाद उन्होंने हमें सुरक्षा दिलाने को लेकर आश्वस्त किया।’ श्रीनगर जिले के हारवन के सरपंच जुबैर निशाद भट ने बताया कि गृहमंत्री ने प्रत्येक सरपंच और पंच को दो लाख रुपये का बीमा देने का भरोसा दिया है।
भट के मुताबिक, गृहमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि अगले 15-20 दिनों में जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवा बहाल कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिया की राज्य में हालात सामान्य होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दे दिया जाएगा।
Comments are closed.