पलकेश की हैट्रिक से अटल एकेडमी विजयी

इन्दौर। अटल फुटबॉल लीग के तहत खेले गए मुकाबले में बर्थडे बॉय पलकेश उम्दा हैट्रिक की बदौलत अटल एकेडमी ने अटल स्ट्राइकर्स को आसानी से 4-0 से पराजित कर ग्रुप में अपनी स्थिती मजबूत कर ली है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की स्मृति में हो रही इस लीग के तहत पहले मुकाबले में पलकेश हीरो रहे और उन्हांने एक के बाद एक गोल दागे। पूरे मैच में अटल एकेडमी की टीम हावी रही। दूसरे मुकाबले में अटल स्टार्स व अटल ब्लेजर्स के मध्य रोचक भिड़त देखने को मिली।

पहले हॉफ में दोनो टीमों का प्रदर्शन लगभग एक समान था, लेकिन दूसरे हॉफ में अटल स्टार्स की टीम हावी हो गई और यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में माइकल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल दागे। तीसरा व अंतिम मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें अटल यूनाईटेड ने अटल डायमण्डस को 4-1 से पराजित कर दिया। अटल यूनाईटेड का पासिंग गेम जोरदार रहा। लीग की सभी टीमां में सीनियर खिलाड़ी के साथ जूनियर व महिला खिलाड़ी भी भाग ले रही है। मैचों के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी राजू वर्मा, पंकज राठौर व अरूण उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

Comments are closed.