एजेंसी : इमरान खान अपने संसद में अपने सभी सदस्यों को संबोधित कर रहे थे l उसी क्रम में उन्होंने बातों ही बातों में ऐसी बात बोल दी जो पाकिस्तान के करतूतों को उजागर करती है l इमरान खान अपनी असेंबली में भारत और पाकिस्तान की स्थिति के बारे में बात कर रहे थे l इसमें उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान पर यह इल्जाम लगाता है कि पाकिस्तान आतंकियों को बना देता है l
इस पर इमरान ने कहा कि हमारी सरकार जब बनी थी तब हम सभी ने मिलकर फैसला किया था कि पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल अब आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया जाएगा l इसका मतलब यह है कि वह खुद यह स्वीकार करते हैं कि पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए होता था, और इमरान उस पर रोक लगाना चाहते हैं l परंतु वर्तमान में हुए पुलवामा हमले को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान से संचालित आतंकी गतिविधि कभी बंद नहीं हो सकती है l यह बयान इमरान खान ने खुद अपने संसद में दिया और इसकी खुद स्वीकृति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान ने दी कि पाकिस्तान में आतंकी गतिविधि सक्रिय रहे हैं l
Comments are closed.