पाकिस्तानी आतंकी ने एनआइए को बताए घुसपैठ के तरीके

श्रीनगर । कुपवाड़ा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने रविवार को दूसरे दिन भी लश्कर के पाकिस्तानी आतंकी जबीउल्लाह उर्फ हमजा से पूछताछ करने के बाद उसे उन जगहों पर ले गई, जहां मार्च में वह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान बच निकला था। आतंकी ने एनआइए को घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किए गए तरीके की जानकारी दी।

गौरतलब है कि 20 मार्च को उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे चक फतेहखान इलाके में लश्कर ए तैयबा के आतंकियों के एक दल और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए थे, जबकि तीन सैन्यकर्मी व दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। मुठभेड़ में जबीउल्लाह बच निकला था और करीब 15 दिनों बाद इसी माह की छह तारीख को जुगतयाल इलाके में पकड़ा गया था। जबीउल्लाह को जब पकड़ा गया तो उस समय वह काफी बीमार था। उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा था। उसके बाजू और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं।

सेना के जवानों ने उसे हिरासत में लेने के बाद अस्पताल में उपचार कराने के साथ उससे पूछताछ शुरू कर दी थी। शनिवार को एनआइए का एक विशेष जांच दल उससे पूछताछ के लिए कुपवाड़ा पहुंचा था। मुल्तान, पाकिस्तान के रहने वाले जबीउल्लाह उर्फ हमजा से शनिवार को करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को एनआइए की टीम उसे सैन्यकर्मियों के एक विशेष दल के साथ एलओसी पर उस जगह ले गई, जहां से उसने अपने साथियों के साथ जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की थी। इसके साथ ही उसने वह रास्ता भी दिखाया, जहां से गुजरते हुए वह अपने साथियों संग चक फतेहखान पहुंचा था। उसने घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किए गए तरीके की जानकारी भी दी। फतेहखान में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों की घेराबंदी को उसने जिस जगह तोड़ा था, उसे भी जांच अधिकारियों को दिखाया। उसने कुछ खास लोगों के नाम भी लिए, जिनके पास वह रुका था या जिनके घरों में खाना खाया था।

बताया जाता है कि जबीउल्लाह को जब चक फतेहखान और उससे सटे अन्य इलाकों में ले जाया गया तो वहां सेना के जवानों ने कड़ी नाकेबंदी की थी। ऐसा लग रहा था जैसे वहां दोबारा कोई आतंकरोधी अभियान शुरू होने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि एनआइए जबीउल्लाह को अपने साथ जम्मू या फिर दिल्ली ले जाने की कार्रवाई कर रही है। इस संदर्भ में सोमवार को सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।

Comments are closed.