पाकिस्तान का भारत पर परमाणु हमले का प्लान था : मुशर्रफ

एजेंसी : आज पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज़ मुशर्रफ ने एक सनसनीखेज व्यान देते हुए कहा की पाकिस्तान 2001 मे भारत के संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद पैदा हुए तनाव पर भारत के खिलाफ परमाणु हथियार के इस्तेमाल पर विचार कर रहा था l परन्तु यह वो जवाबी करवाई के रूप मे होती l  
मुसर्रफ ने आज एक जापानी पेपर को दिए इंटरव्यू मे यह बात कही l उन्होने कहा की जब वो परमाणु हथियारों को सीमा पर तैनात करने का विचार कर रहे थे तब के रात तक सो नहीं पाए थे l उन्होने कहा की 2002 मे हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए थे और उस वक़्त परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया था l उन वक़्त भी मुशर्रफ ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की संभावना व्यक्त की थी l मुसर्रफ ने कहा की उस वक़्त दोनों ही देश अपनी मिशाइलो को परमाणु हथियारों से लैश नहीं किया था परन्तु यह उस प्रक्रिया मे था l जब उनसे यह पुचा गया की क्या उन्होने परमाणु हथियारों से लैश होने का आदेश दिया तो उन्होने इससे इंकार कर दिया l 

Comments are closed.