नई दिल्ली । पाकिस्तान को भारत में खेलने की मंजूरी नहीं मिलने की वजह से एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने अगले एशिया कप को भारत से हटाकर यूएई में कराने का फैसला किया है। एशिया कप 13 से 28 सितंबर के बीच दुबई में आयोजित किया जाएगा। भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला न खेले जाने के कारण पाकिस्तान ने भारत में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया जिसे देखते हुए यह टूर्नामेंट यूएई में करवाने का फैसला किया गया है।
इस बात का फैसला कुआलालंपुर में हुई एसीसी की बैठक में लिया गया। बीसीसीआइ की ओर से बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी ने इस बैठक में भाग लिया जिन्होंने भारत में पाकिस्तान की खेलने की संभावनाओं पर संदेह जाहिर किया। एशिया कप का आयोजन टी-20 और वनडे प्रारूपों में अदल-बदल कर किया जाता है। पिछली बार विश्व कप को ध्यान में रखकर इसका आयोजन टी-20 प्रारूप में किया गया था।
चोट की वजह से यासिर टीम से बाहर
पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह चोट की वजह से इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। 31 वर्षीय स्पिनर को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते समय कूल्हे में परेशानी की शिकायत हुई थी। उन्हें चार महीने पूरी तरह से आराम करने और फिर छह महीने रिहैब में रहने की सलाह दी गई है।
यासिर की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लेग स्पिनर शादाब खान और बायें हाथ के स्पिनर काशिफ भाटी में से किसी एक को मौका दे सकता है। आयरलैंड की टीम अपना पहला आधिकारिक टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 11 से 15 मई के बीच खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी।
सरे से जुड़े मोर्नी मोर्केल
सरे ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्केल के साथ दो वर्षो का करार किया है। हाल ही में मोर्केल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने की घोषणा की थी। 33 वर्षीय मोर्केल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी-20 मुकाबले खेले। सरे की वेबसाइट पर जारी एक बयान में मोर्केल ने कहा कि मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि सरे ने मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझसे उनके क्लब से जुड़ने के लिए पूछा। मॉर्केल सभी प्रारूपों में सरे के साथ खेलते नजर आएंगे। मॉर्केल अपने परिवार के साथ लंदन में बसने का मन भी बना रहे हैं।
जिंबाब्वे में टी-20 सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बॉल टेंपरिंग मामले में अपनी फजीहत कराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मेजबान जिंबाब्वे और पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेलेगी। एक से छह जुलाई के बीच तीनों टीमें चार मुकाबलों के रॉबिन राउंड में भिड़ेंगी और फिर इनमें से दो टीमें आठ जुलाई को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित किए जाएंगे। बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट को एक साल के लिए निलंबित कर दिया था। वार्नर ऑस्ट्रेलिया की टी-20 के कप्तान थे।
Comments are closed.