न्यूज़ डेस्क : अमेरिका ने अपने विमानों को पाकिस्तान का वायुक्षेत्र इस्तेमाल करने से बचने को कहा है। एक एडवाइजरी में उसने कहा है कि पाकिस्तान के कट्टरपंथियों और आतंकी संगठनों की ओर से अमेरिका एयरलाइंस को हमले का खतरा हो सकता है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि आतंकी संगठन और कट्टरपंथियों की ओर से अमेरिकी विमानों को खतरा हो सकता है। खास तौर पर ऐसे विमानों को खतरा हो सकता है जो ज्यादा नीचे उड़ान भरते हैं। पाकिस्तान में कुछ आतंकी संगठनों पर शक है कि उनकी पहुंच मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) तक हो गई है। ऐसे में संभव है कि पाकिस्तान में सिविल एविएशन पर भी इसके जरिए हमला हो सकता है।
बता दें कि बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। इससे उसे करीब 688 करोड़ का भारी नुकसान झेलना पड़ा। अगर, अमेरिका अपने विमानों को पाकिस्तान का वायुक्षेत्र इस्तेमाल करने से पूरी तरह रोक देता है तो पाकिस्तान के लिए ये जबरदस्त झटका होगा।
Comments are closed.