मुंबई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावती’ 2017 की मोस्ट अवेटिंग फ़िल्मों में शामिल थी। इसकी रिलीज़ टलने से कई फ़िल्मों को फ़ायदा मिल सकता है, क्योंकि ‘पद्मावती’ अगर पहली दिसंबर को रिलीज़ होती तो इन फ़िल्मों के बॉक्स ऑफ़िस रिज़ल्ट प्रभावित हो सकते थे।
बता दें कि विभिन्न संगठनों के विरोध और सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में संभावित देरी की वजह से ‘पद्मावती’ की रिलीज़ को अनिश्चिलकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिसके चलते पहली दिसंबर का स्लॉट खाली हो गया है। इसका सबसे पहले फ़ायदा उठाया कपिल शर्मा ने, जिनकी ‘फिरंगी’ पहले 24 नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी, मगर इसे सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में देरी की वजह से एक दिसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है।
अगर ‘पद्मावती’ अपने तय कार्यक्रम के अनुसार एक दिसंबर को ही रिलीज़ होती तो ‘फिरंगी’ को शायद अगले साल रिलीज़ के लिए जाना पड़ता, क्योंकि उसके बाद ‘फुकरे रिटर्न्स’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ भी रिलीज़ हो रही हैं, जिनके साथ मुक़ाबला करना ‘फिरंगी’ के लिए महंगा साबित हो सकता था, मगर अब ‘पद्मावती’ के हटने से ‘फिरंगी’ के लिए ख़तरा कम हो गया है।
हालांकि अब इसका मुक़ाबला अरबाज़ ख़ान और सनी लियोनी की फ़िल्म ‘तेरा इंतज़ार’ से होगा, जो पहले 24 नवंबर को रिलीज़ हो रही थी, मगर अब एक दिसंबर को सिनेमाघरों में जाएगी। बताते चलें कि कपिल शर्मा की डेब्यू फ़िल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में अरबाज़ ख़ान उनके ब्रदर-इन-लॉ के रोल में थे, मगर अब दोनों बॉक्स ऑफ़िस पर आमने-सामने होंगे।
एक दिसंबर को ‘पद्मावती’ की वजह से ‘फुकरे रिटर्न्स’ की रिलीज़ पहले 8 दिसंबर से खिसकाकर 15 दिसंबर कर दी गयी थी, पर अब फुकरे 8 दिसंबर को ही आ रहे हैं।
Comments are closed.