नई दिल्ली: ‘पद्मावत’ विवादों के बाद 25 जनवरी को रिलीज हुई थी लेकिन रिलीज होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका के लिए अपने प्रशंसकों और समीक्षकों से प्रशंसा प्राप्त कर चुके अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि उनकी फिल्मों की फेहरिस्त में ‘पद्मावत’ हमेशा बेशकीमती नगीने की तरह रहेगी. वैसे रणवीर ने यह भी कहा है कि वे संजय लीला भंसाली के साथ आगे भी काम करते रहेंगे. रणवीर ने मुंबई में बुधवार को मेकअप और प्रोस्टेटिक अकादमी के शुभारंभ में भाग लिया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ‘पद्मावत’ की भव्यता के बारे में अपने विचार साझा किए.
रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली के साथ तीन बार काम कर चुके हैं. ‘पद्मावत’ से पहले उन्होंने उनके साथ ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ की हैं. रणवीर का कहना है कि वह उनके साथ आगे भी काम करते रहेंगे. ‘पद्मावत’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन में 231 करोड़ रु. कमा चुकी है.
Comments are closed.