भोपाल । तात्या टोपे स्टेडियम में कराते का अभ्यास करने वाले दीक्षांत कटारिया को एक रजत व दो कांस्य पदक जीतने के लिए लिटिल फ्लॉवर स्कूल की प्राचार्य मैरी सेलिन व खेल प्रशिक्षक सुबीर डे ने सम्मानित किया।
दीक्षांत ने श्री अरविंदो स्कूल में आयोजित 64वीं जिला स्तरीय शालेय कराते
प्रतियोगिता में रजत पदक तथा तात्या टोपे स्टेडियम में भोपाल ओपन डिस्ट्रिक कराते चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते थे। दीक्षांत ने बहुत कम समय में ये उपलब्धियां हासिल की है। दीक्षांत तात्या टोपे स्टेडियम में अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक विश्वामित्र अवार्डी जयदेव शर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
Comments are closed.