OYO बनी चीन की सबसे बड़ी होटल कंपनी

न्यूज़ डेस्क : भारतीय होटल स्टार्टअप कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स पड़ोसी देश चीन में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी के पास मौजूद कमरों की संख्या पांच लाख करोड़ के पार चली गई है। इस कंपनी को रितेश अग्रवाल ने शुरू किया है। इसके साथ ही इसकी सेवाएं 337 शहरों में मिलेंगी। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि चीन में परिचालन शुरू करने के डेढ़ साल के भीतर ही उसने काफी तेजी से अपना विस्तार किया है। 

 

ओयो चीन के सीओओ सैम शिह ने कहा कि कंपनी अगले दो वर्ष में गुणवत्ता एवं प्रणाली में सुधार और ग्राहक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। 

इन कंपनियों को पछाड़ा : ओयो ने दावा किया है कि वो चीन में पहले से मौजूद अन्य होटल चेन ब्रांड जैसे कि होन इन, हांटिंग और अन्य को काफी पीछे छोड़ दिया है। चीन के अलावा ओयो अमेरिका में भी अपनी पकड़ बनाए हुए है। 

 

 

विश्व के 74 देशों में मौजूद : ओयो विश्व के 74 देशों के 800 शहरों में मौजूद है। इस कंपनी में सॉफ्टबैंक, ग्रैब, एयर बीएनबी, सिक्योइया आदि ने निवेश किया है। कंपनी फिलहाल चीन में ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों से बातचीत कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ा जा सके।

 

Comments are closed.