नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक को 101.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जो 2018 की दूसरी तिमाही में 1,750 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक की ब्याज आय 1.8 फीसदी बढ़कर 1,275 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो 2018 की दूसरी तिमाही में 1,252 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में ओरिएंटल बैंक का ग्रॉस एनपीए 17.89 फीसदी से घटकर 17.24 फीसदी रहा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में ओरिएंटल बैंक का नेट एनपीए 10.63 फीसदी से घटकर 10.07 फीसदी रहा है।
रुपये में एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक का ग्रॉस एनपीए 26,141 करोड़ रुपये से घटकर 25,673 करोड़ रुपये रहा है।
तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक का नेट एनपीए 14,262 करोड़ रुपये से घटकर 13,795 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक की लोन ग्रोथ 8.5 फीसदी घटी है।
Comments are closed.