शीरोज सम्मलेन का आयोजन; शहर में संस्था के जीवंत और बढ़ते समुदाय का समारोह

शीरोज सम्मलेन महिला-विशिष्ट कम्युनिटी प्लैटफॉर्म शीरोज का अग्रणी आयोजन है जो महिला नेत्रियों, प्रतिष्ठित कलाकारों, और शीरोज कम्युनिटी की सदस्यों के विविध कार्यक्रम आयोजित करता है. यह सम्मलेन पहली बार इंदौर में होने जा रहा है. संवाद, संपर्क और सुयोग में समृद्ध शीरोज सम्मेलन #BeYourOwnRani (अपनी रानी खुद बनें) में शीरोज ऐप और Sheroes.com के माध्यम से स्दाक्रिय शीरोज कम्युनिटी की सदस्य एकजुट होंगीl 

 

सम्मलेन की शुरुआत स्वयं शीरोज की सीईओ और संस्थापिका, सैरी चहल के भाषण से होगी  जिसके बाद एजेंट्स ऑफ़ इश्क की संस्थापिका परोतिमा वोहरा द्वारा संवादात्मक सत्रों होगा, जो इच्छा, स्वतंत्रता, लिंग और पसंद के विषय में सकारात्मक संवाद आरम्भ करती रही हैं. सम्मलेन में कोटक महिंद्रा बैंक की वाईस प्रेसिडेंट, शिल्पी मिश्रा भी होंगी जो आर्थिक आत्मनिर्भरता की थीम पर और महिलाएं किस प्रकार आर्थिक बागडोर थाम कर भविष्य के लिए बचत कर सकती हैं, इस बारे में अपनी बातें रखेंगी. इंदौर की ख़ास माय एफएम की आरजे अंजलि अपने सत्र में कुछ वास्तविक ‘सुपर शीरोज’ से परिचय कराएंगी और उनकी प्रेरणादायी कहानियाँ साझा करेंगी.

 

अभिनेत्री, टीवी सेलेब्रिटी और उद्यमी श्रुति सेठ जिम्मेदारी संभालने की अपनी यात्रा के बारे में बतायेंगी, जबकि तबलावादिका प्रणय जैन अपने संगीत से शाम में रोशनी भरेंगी. इंदौर सम्मलेन में एक अद्वितीय सत्र में मार्स (शीरोज का एक रिमोट वर्क एंटरप्राइज समाधान) प्रदर्शित होगा जिसमें मार्स महिलाएं अपनी-अपनी जीवन गाथाएं साझा करेंगी.

इस सम्मलेन में इंदौर में शीरोज कम्युनिटी सदस्यों के विस्तृत परिवार को भी महिला नेत्रियों से जुड़ने, उनके विचारों, महत्वाकांक्षाओं और शीरोज प्लैटफॉर्म के सहारे एक-दूसरे से ऑनलाइन जुड़ने और सहायता करने के बारे में जानकारी पाने का अवसर मिलेगा. शीरोज ने महिलाओं के लिए सबसे बड़ा महिला-विशिष्ट कम्युनिटी का निर्माण किया है जो महिलाओं के लिए खुद पर ध्यान देने का एक सुरक्षित, उच्च संवेदना और रचनात्मक स्थान है और यह सम्मलेन की थीम #BeYourOwnRani (अपनी रानी खुद बनें) से बिलकुल मेल खाता है. 14 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स वाला यह प्लैटफॉर्म Sheroes.com और  SHEROES ऐप के माध्यम से ऐक्सेस किया जा सकता है जिसमे 62  से अधिक परामर्शी, रचनात्मक और कॉमर्स कम्युनिटी और एक सदस्यों की सहायता के लिए एक वन-ऑन-वन हेल्पलाइन है.

यह अद्भुत प्लैटफॉर्म महिलाओं के लिए निजी अनुभव प्रदान करता है जहां वे चौबीसों घंटे ऐप को ऐक्सेस कर सकती है, अपनी उपलब्धियों का जश्न मना सकतीं हैं, अपनी पहकदामियों के लिए सामयिक सलाह मांग सकतीं हैं, संवादात्मक चुनैत्यों में शामिल हो सकतीं हैं और दूसरी महिलओं के साथ जुड़ सकती है और उन्हें सक्रिय सहयोग दे सकतीं हैं. सर्वाधिक लोकप्रिय कम्युनिटी में पर्यटन, करियर, सम्बन्ध, स्वास्थ्य, शिशु पालन, कला एवं शिल्प और बाज़ार सम्मिलित हैं, जबकि वीमेन इन टेक, शी ड्राइव्स डेटा और मनी मैटर्स कम्युनिटी में महिलाओं की जबरदस्त भागीदारी होती है.

आयोजन का विवरण :

कार्यक्रम – शीरोज सम्मलेन (#BeYourOwnRANI)

तारीख – 25 जनवरी 2019

समय – 3:00 अपराह्न से 6:00 संध्या तक

स्थान – लाभ मंडपम, अभय प्रशाल, 10, रेस कोर्स रोड, न्यू पैलेसिया, इंदौर

 

Comments are closed.