इंदौर, मई 2019: शक्ति पम्पस इंडिया लिमिटेड द्वारा 2 दिवसीय एनुअल कास्टिंग वेंडर्स मीट–2019 का आयोजन किया गया। यह मीटिंग 24 और 25 मई 2019 को सायाजी होटल में संपन्न हुई। इस मीटिंग में यह तय हुआ कि कंपनी वेंडर्स को अपना पार्टनर ही मानती है और आगे भी मानेगी ।
देश भर के करीब 75 कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस मीटिंग में भाग लिया। मीटिंग को शक्ति पम्पस के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश पाटीदार, डायरेक्टर श्री बी.एम. शर्मा एवं श्री रमेश पाटीदार ने संबोधित किया। विदित हो कि कुछ पार्टनर्स शक्ति पम्पस के साथ पिछले 20 से ज्यादा साल से जुड़े हुए हैं। इस मीटिंग में कंपनी के वर्तमान पार्टनर्स और संभावित पार्टनर्स ने भी भाग लिया।
शक्ति पम्पस के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री दिनेश पाटीदार ने कहा, “हमारे कस्टमर कैसे खुश रह सके, कैसे अच्छा प्रोडक्ट ले सके और कैसे उसकी कॉस्ट कम की जाए, इसके लिए सभी को सोचना चाहिए एवं हर एक पार्टनर को कस्टमर सेंट्रिक होना चाहिए।“ श्री दिनेश ने सबका साथ सबका विकास पर बल दिया तथा हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा।
Related Posts
श्री बी.एम. शर्मा ने जापानी कार्य संस्कृति 3एच सुत्र (हैंड, हेड एंड हार्ट) पर कार्य करने की बात कहकर विन-विन सिचुएशन पर काम करने पर बल दिया। श्री रमेश पाटीदार ने कंपोनेंट्स के अपीयरेंस को और बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया।
सभी पार्टनर्स ने भी आगे हो कर कंपनी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करने की बात कही तथा शक्ति पम्पस द्वारा कस्टमर को दिए गए कमिटमेंट को पूरा करने के लिए यथा संभव प्रयास करने का वचन दिया।
25 मई को सभी पार्टनर्स ने पीथमपुर स्थित शक्ति पम्पस की सभी कंपनियों में विजिट किया एवं कंपनी की गतिविधियाँ, निति, सिस्टम्स, मशीनरी एवं टेक्नोलॉजी की जानकारी ली और वे यह देखकर बहुत खुश हुए की दुनिया में शक्ति पम्पस एक ऐसी कंपनी है जो पम्प बनाने वाली पूरी टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण है ।
Comments are closed.