- शहर के मशहूर होटल रेडिसन ब्लू के ‘इंडिया ओए रेस्टोरेन्ट’ में परोसा जाएगा रॉयल डिनर।
- इसका आयोजन 14 से 22 जुलाई 2018 तक किया जाएगा।
इंदौर, 13 जुलाई 2018: हमेशा से अपनी मेहमाननवाज़ी और लजीज़ फूड के लिए मशहूर शहर का होटल रेडिसन ब्लू इंदौरी फ़ूड लवर्स के लिए कर रहा है रॉयल इन्सिग्निया फूड फेस्टिवल । यह फूड फेस्टिवल ‘इंडिया ओए रेस्टोरेन्ट’ में किया जाएगा जो रेडिसन का स्पेशल इंडियन रेस्टोरेन्ट है। यहाँ आपको इंडिया की अलग-अलग डाइनस्टी का राजशाही स्वाद, रॉयल हास्पिटैलिटी के बेहतर अंदाज़ के साथ रॉयल डिनर में पेश किया जाएगा । यह फ़ूड फेस्टिवल 14 से 22 जुलाई 2018 तक आयोजित किया जाएगा l
रॉयल इन्सिग्निया फूड फेस्टिवल में देश के अलग-अलग प्रान्तों की डाइनस्टी की वेज और नॉन-वेज डिशेस जैसे कश्मीर से अखरोट पालक की टिकिया, आबका मुर्ग; हैदराबाद से चारमीनार पनीर टिक्का, खट्टी दाल, मीठे में केसर खोपरा पाक, हरी मिर्च का मुर्ग, गोश यख़नी पुलाव; लखनऊ से मुगलई कोफ़्ता, वेज शाही वरकी पराठा, अवध छेने का लच्छा, शाही कलाकंद; अवध से पनीर दही हांडी कोरमा, अकबरी दीवानी हांडी, अवधी मोतिया बिरयानी, माही मेथी कलियन; राजस्थान से सिलबट्टे का टीचा रॉयल चटनी, शिकारी गोश और भी बहुत-सी राजशाही डिशिज़ मैन्यू में शामिल है।
रेडिसन ब्लू के जनरल मेनेजर राहुल जोशी ने बताया कि- “होटल रेडिसन ब्लू अक्सर फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन करता रहता है l इसी कड़ी में रॉयल इन्सिग्निया फूड फेस्टिवल का आयोजन होटल के ‘इंडिया ओए रेस्टोरेन्ट’ में किया जा रहा है जिसमें शाही खाना आपको शाही अंदाज़ में पेश किया जाएगा। होटल में प्रवेश करते ही रॉयल परिदृश्य, ज़ायके की खुशबू और म्यूजिक आपको किसी राजघराने में होने का एहसास कराएगा। इतना ही नहीं खाना परोसने का तरीका भी एकदम शाही होगा। इंदौरी फ़ूड लवर्स के लिए एक ही जगह पर अलग-अलग डाइनस्टी का राजशाही स्वाद उपलब्ध होगा। यह सीज़न इस फूड फेस्टिवल के लिए एकदम सही है, परिवार के साथ राजशाही फूड एंजॉय करने और समय बिताने का अच्छा अवसर होगा।”
रेडिसन ब्लू के एग्जीक्यूटिव शेफ मुकुल ने बताया कि – “रॉयल इन्सिग्निया फ़ूड फेस्टिवल के लिए होटल रेडिसन ब्लू बहुत उत्साहित है यह होटल के ‘इंडिया ओए रेस्टोरेन्ट’ में किया जाएगा। रेस्टोरेन्ट को शाही अंदाज़ में सजाने से लेकर स्वादिष्ट खाना परोसने तक की पूरी तैयारी कर ली गई है। फेस्टिवल का मैन्यू बहुत रिसर्च के बाद तैयार किया गया है जिससे मेहमानों को हर प्रांत की रॉयल डिशेस और असल स्वाद परोसा जाए। यह सभी डिशेस इंदौर के लोगों के लिए नई हैं और हमें भरोसा है उन्हें यह रॉयल फूड बहुत पसंद आएगा।”
रॉयल इन्सिग्निया फ़ूड फेस्टिवल में वेज-नॉनवेज दोनों ही तरह के स्वाद उपलब्ध होंगे l शाही अंदाज़ में स्वादिष्ट फूड के साथ रेडिसन ब्लू है आपके इंतज़ार में…
Comments are closed.