- दिनांक 21 और 22 दिसंबर को केयर एंड क्योर हेड एंड नेक क्लिनिक पर निशुल्क परामर्श और उपचार किया जायेगा | कैंसर जैसे गंभीर विषय पर पीएचडी करने वाले सर्जन डॉ मोहम्मद अखील द्वारा किया जायेगा उपचार
इंदौर | कैंसर कई तरह के होते हैं. कैंसर के नाम हम इनके होने के अंगों के आधार पर रखते हैं. जैसे यदि मुंह के अंदर हो तो इसे मुंह का कैंसर या मौखिक कैंसर कहा जाता है. यदि मुंह के कैंसर का पता इसके प्रारंभिक अवस्था में लग जाता है तो इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है. लेकिन शुरुवात में इसका पता तभी चल पाएगा जब सभी लोग इसके बारे में जानें और इसके लक्षणों को ठीक से समझें.मुंह के कैंसर की शुरूवाती परिस्थितियों में मुंह में लाल या सफेद पैच पाया जाता है, अत्यधिक पान मसाला ,सिगरेट, बीड़ी, खैनी, सेवन से दर्द युक्त छाले ,गले में गठान ,मुँह में खून आना ,मुँह का ठीक से नहीं खुलना आदि जैसी गंभीर समस्या से कैंसर भी हो सकता है या फिर बिना दर्द वाला कोई छोटा दाना जो बहुत दिनों से नहीं ठीक हो रहा हो ये वो स्थितियॉं हैं, जब कैंसर को पहचानना मुश्किल होता है लेकिन अगर इन स्थितियों में कैंसर को पहचाना जाता है तो इसका इलाज़ मुमकिन होता है। कैंसर जैसी बीमारी का पता शुरूवाती दौर में लगना बहुत ज़रूरी होता है।
तम्बाकू मुक्त कैंसर मुक्त इंदौर बनाना है लक्ष्य – कैंसर जैसे गंभीर विषय पर पीएचडी करने वाले सर्जन डॉ मोहम्मद अखील जो की पिछले 5 सालों से गरीब मरीजों का मुफ्त उपचार कर रहे है का कहना है की जिस तरह हम सभी ने स्वच्छ इंदौर बनाया है उसी तरह हम सभी को मिल कर स्वस्थ इंदौर ,तम्बाकू मुक्त इंदौर बनाना है मुंह का कैंसर बहुत ही तेजी़ से बढ़ने वाली बीमारी है और कठिन परिस्थितियों में मरीज़ की जान भी जा सकती हैं।
निशुल्क कैंसर जाँच शिविर – डॉ मोहम्मद अखील द्वारा समय-समय पर निशुल्क स्वस्थ शिविर लगाया जाता है ,वह अभी तक कई गरीब वर्ग के मरीजों के जीभ के कैंसर ,बक्कल म्यूकोसा कैंसर,जबड़ा कैंसर ,मैक्सिला कैंसर ,गाल के कैंसर ,होंठो के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज कर चुके है | इंदौर के अलावा देवास ,खरगोन , सेंधवा मंदसौर व अन्य कई ग्रामीण इलाकों में निशुल्क कैम्प लगा चुके है | इसी कड़ी में दिनाक 21 और 22 दिसम्बर को डॉ अखील द्वारा केयर एंड क्योर हेड एंड नेक क्लिनिक चेतक सेंटर आर एन टी मार्ग पर प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक सभी वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क दो दिवसीय कैंसर कैंप का आयौजन किया जा रहा है |बिना किसी परामर्श शुल्क के मरीज अपनी जाँच इस कैंप में करवा सकते है और उचित परामर्श ले सकते है |
स्वयं के घर से करना होगी शुरुवात -डॉ मोहम्मद अखील का कहना है की स्वस्थ भारत के निर्माण में युवा वर्ग का महत्वपूर्ण स्थान है किन्तु आज के युवा वर्ग आधुनिक जीवनशैली की वजह से तम्बाकू सिगरेट शराब का आदि होता जा रहा है ,बारह साल के छोटे छोटे बच्चे भी पान मसाला और सिगरेट ,हुक्का जैसी घातक नशीले प्रदार्थ का उपयोग कर रहे है | छोटे बच्चे अपने घर में माता पिता को देख कर निकोटिन का सेवन करना सीख रहे है हम सभी को तम्बाकू मुक्त इंदौर बनाने की पहल अपने घर से ही शुरू करना होगी को लोगो को कैंसर के घातक परिणाम से अवगत करवाने के लिए ही इस तरह के कैंप का आयौजन किया जाता है |
Comments are closed.