इंदौर, जून, 2019. ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ने की आकांक्षा किसे नहीं होती। इस क्षेत्र में आगे कदम बढ़ाने के लिए अगर कोई अच्छा मंच मिल जाए तो राह आसान हो जाती है. शहर में आज एक ऐसा ही फैशन शो आयोजित हुआ जिसके जरिये प्रतिभागियों को खुद पर विश्वास करने तथा ग्लैमर जगत में आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान किया गया l
कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एमएसएफएफ की डायरेक्टर, मिसेज़ इण्डिया क़्वीन ऑफ सीज़न 2018 तथा फैशन शो की प्रमुख संचालक श्रीमती शिल्पा बागरेचा ने बताया-‘फैशन वर्ल्ड से जुड़ने का मतलब यह नहीं है कि आपको अपनी पहचान ही बदल डालनी है. बल्कि इसका मतलब होता है कि आप जैसे हैं वैसे ही आपको खुद को ग्रूम करना है. आप जो भी ड्रेस पहनें उसे कैसे कैरी करना है, पूरे आत्मविश्वास के साथ दुनिया के सामने कैसे आना है? यही सबसे ज्यादा मायने रखता है. हमारा मुख्य लक्ष्य लोगों के मन से ग्लैमर जगत से जुड़ी गलतफहमियों को निकालकर उनको एक ऐसा मंच प्रदान करना था, जहाँ से उन्हें आगे की राह मिल सके. इसके लिए हमने अलग-अलग स्तरों पर ऑडिशंस करके 50 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया था.
जिन्हें तीन राउंड्स में अपनी प्रतिभा का परिचय देना था. इन राउंड्स में रैम्प वॉक के अलावा उनकी क्रिएटिविटी और कल्पनाशीलता को दर्शाने वाले राउंड्स भी शामिल किये गए थे. कुल 5 कैटेगरी में विजेताओं का चयन किया गया, जिसमें मिस, मिस्टर, मिसेज़, प्रिंस और प्रिंसेज़ कैटेगरीज़ शामिल थीं. इसके साथ ही मिसेज़ इंस्पिरेशन के तौर पर एक स्पेशल पुरस्कार भी था जिसके अंतर्गत महिला प्रतिभागियों को अपने जीवन की प्रेरक कहानी एक शार्ट स्टोरी के जरिये कहनी थी. कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर सुश्री चैताली जैन तथा श्री ब्रजेश वर्मा, बीएलएस फिल्म डायरेक्टर उपस्थित थे.विजेताओं को नकद पुरस्कारों के अलावा नामी ब्रांड्स के गिफ्ट वाउचर्स भी प्रदान किये गये. विजेताओं को इसके अतिरिक्त विभिन्न कैम्पेन्स में काम करने का अवसर भी मिला है.
मैनेजमेंट पार्टनर की भूमिका कल्याणी सरोदे ने निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।’ एसडीपीएस वूमन्स कॉलेज, खंडवा रोड पर आयोजित इस फैशन शो का खास लक्ष्य उन लोगों को आगे बढ़ाना था जो अक्सर काबिलियत होते हुए भी सही मार्गदर्शन के अभाव में ग्लैमर जगत तक नहीं पहुँच पाते। यह आयोजन मिस्टीरियस सेंसेज़ ऑफ फियर्स एन्ड फैब (एमएसएफएफ) द्वारा संयोजित किया गया था
Related Posts
Comments are closed.