उत्तर प्रदेश के भदोही में दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों को सहायता और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ (आरवीवाई) के अंतर्गत उपकरणों की खरीद/ फिटिंग के लिए दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता योजना (एडिप-एडीआईपी) के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायता एवं सहायक उपकरणों के वितरण हेतु दिनांक 16 दिसंबर 2021 को विभूति नारायण, राजकीय इंटर कॉलेज, ज्ञानपुर, भदोही जिला, उत्तर प्रदेश में एक ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत शारीरिक रूप से अक्षम–दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा जिला प्रशासन, भदोही (उप्र) एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक मिनीरत्न- द्वितीय सार्वजनिक उपक्रम, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया- एएलआईएमसीओ) के सहयोग से किया जा रहा है।
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-एएलआईएमसीओ) द्वारा 8 नवंबर से 13 नवंबर 2021 तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित मूल्यांकन शिविरों के दौरान भारत सरकार की उपकरणों की खरीद/फिटिंग के लिए दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता योजना (एडिप-एडीआईपी) और राष्ट्रीय वयोश्री योजना (आरवीवाई) के तहत कुल 2818 दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिक लाभार्थियों की पहचान की गई है।
कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा तैयार की गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने के बाद 2308 दिव्यांगजनों और 510 वरिष्ठ नागरिक लाभार्थियों के बीच 02 करोड़ 62 लाख रूपये मूल्य के कुल 7759 सहायता और सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
इस वितरण शिविर का मुख्य आयोजन दिनांक 16 दिसंबर 2021 को पूर्वाह्न 10.30 बजे विभूति नारायण, राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर, भदोही (उत्तर प्रदेश) में होने जा रहा है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, भारत सरकार आभासी (वर्चुअल) रूप से इस वितरण शिविर का उद्घाटन करेंगे जबकि भदोही के सांसद श्री रमेश चंद बिंद के साथ ही भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-एएलआईएमसीओ) तथा जिला प्रशासन भदोही के वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह के दौरान उपस्थित रहेंगे।
Comments are closed.