न्यूज़ डेस्क : वालमार्ट इंडिया अपने सभी ’बैस्ट प्राइस’ स्टोर्स में ’समर मेला 2019’ का आयोजन कर रही है। केवल सदस्यों के लिए आयोजित यह मेला 15 मई को समाप्त होगा। गर्मियों के लिए विशेष उच्च क्वालिटी के उत्पाद सभी श्रेणियों में आकर्षक कीमतों पर प्रस्तुत किए गए हैं l
जैसे ताज़ा व स्वादिष्ट फल व सब्जियों , डेयरी, फ्रोज़न, प्रोड्यूस, सॉफ्टलाइन, हार्डलाइन, पर्सनल केयर, उपकरण व लगेज। सभी बैस्ट प्राइस स्टोर्स पर जूस, स्कवैश, मिल्कशेक, आईस-क्रीम, फ्रूट पल्प, चाय आदि के डैमो दिए जा रहे हैं, l सदस्य इनके नमूने प्राप्त कर सकते हैं। सदस्य कई तरीकों से खरीददारी कर रहे हैं- स्टोर में आ कर, ईकॉमर्स साइट www.bestprice.in पर, बैस्ट प्राइस मोबाइल ऐप पर और 1800-3010-1911/ 0120-4878888 पर कॉल करे। सभी सदस्यों के लिए डोरस्टैप डिलिवरी का विकल्प भी उपलब्ध है।
Comments are closed.