इंडेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेस कॉलेज द्वारा निःशुल्क डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन

इंदौर, 25 अप्रैल 2019: इंडेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेस कॉलेज द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर  कॉलेज की तरफ से डॉ. पूनम तोमर राणा द्वारा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल गौतमपुरा में आयोजित किया गया। यह शिविर द गोल्डन फ्यूचर एवं नव जीवन ग्रुप की सहभागिता से आयोजित किया गया। साथ ही इस शिविर में विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष पर बच्चों को अन्य जानकारी दी गई जैसे गर्मी में अपनी आस पास की जगह को साफ रखना, अपने आस पास मच्छरों को न पैदा होने देना, गंदे पानी की सफाई के सही तरीके तथा मलेरिया से बचाव के अन्य तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।

 

 

इसके अलावा डॉ. पूनम तोमर राणा के साथी डॉक्टर की टीम डॉ. मनीष गुप्ता एवं इंटर्न ने बच्चों का निःशुल्क दंत चेक अप किया। साथ ही टूथपेस्ट वितरण कर ब्रश करने के सही तरीकों के बारे में बताया एवं मुख रोग से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी। बच्चों से मलेरिया के बारे में प्रश्न कर सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया।

Comments are closed.