महिलाओं का विरोध – ‘आपत्तिजनक’ है ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा लोगों, कंपनी ने किया यह फैसला

न्यूज़ डेस्क : ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल, कंपनी की परेशानी की वजह उसका लोगो है, जिसे महिलाओं के लिए ‘आपत्तिजनक’ बताया जा रहा है। इस मामले में मुंबई साइबर क्राइम पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया है, जिसके बाद कंपनी ने लोगो में बदलाव करने का फैसला ले लिया है।

 

 

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में दिसंबर 2020 के दौरान एनजीओ अवेस्ता फाउंडेशन की नाज पटेल ने मुंबई साइबर सेल में केस दर्ज कराया। उन्होंने मिंत्रा का यह लोगो हटवाने की मांग की। साथ ही, कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। नाज पटेल ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया में कई प्लैटफॉर्म पर और अलग-अलग फोरम में भी उठाया। 

 

 

मुंबई पुलिस ने दी यह जानकारी

मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम विभाग की डीएसपी रश्मि करंदीकर ने बताया कि जांच के दौरान हमने मिंत्रा का लोगो महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक पाया। इसके बाद ईमेल के माध्यम से मिंत्रा से संपर्क किया गया, जिसके बाद कंपनी के अधिकारी आए और  हमसे मुलाकात की। कंपनी ने लोगो में बदलाव के लिए एक महीने का समय मांगा था।

 

 

मिंत्रा ने लिया यह बड़ा फैसला

जानकारी के मुताबिक, लोगो पर आपत्ति होने के बाद मिंत्रा ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि वह अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर जल्द ही लोगो बदल देगी। इसके अलावा पैकिंग मैटीरियल पर भी लोगो में बदलाव किया जाएगा। इसके लिए नए लोगो के साथ पैकिंग मैटीरियल छपाई के लिए भेज दिया गया है।

 

Comments are closed.