सिर्फ ₹2 में पता चलेगा आप ने किसको वोट दिया लेकिन चुक होने पर हो सकती है 6 माह की जेल

न्यूज़ डेस्क : मतगणना में गड़बड़ी की आशंका पर वीवीपैट को चैलेंज किया जा सकता है l इसके लिए वोटर को केवल ₹2 खर्च करने होंगे , लेकिन शर्त यह भी है कि वीवीपैट को गलत चैलेंज करने पर संबंधित के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी l

 

चुनाव में पारदर्शिता लाने , और  मशीनों में गड़बड़ी के आरोप लगाने के बाद निर्वाचन आयोग ने इस बार एडवांस M3 वीवीपैट मशीन से चुनाव की  व्यवस्था की है l मतगणना के दौरान यदि कोई वोटर मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाता है और कहता है कि उसने वोट जिस दल  को दिया था उसका वोट उस दल को नहीं पढ़ा तो वह ₹2 जमा कराकर वीवीपैट को चैलेंज कर सकता है l इसके बाद प्रशासन द्वारा वहां मौजूद एजेंटों के सामने संबंधित बूथ की जाँच किया जाएगा और उसकी सच्चाई को सामने लाया जाएगा l

 

यदि आरोप गलत साबित होता है तो संबंधित के खिलाफ प्रशासन द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी जिसमें आईपीसी की धारा177 के तहत  रिपोर्ट दर्ज की जाएगी l इस धारा के अंतर्गत ₹1000 का अर्थदंड भी लगाया जा सकता है और छह माह की जेल भी हो सकती है l इसके साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 के तहत दर्ज कराई जाएगी l

Comments are closed.