शंघाई : ऑनलाइन गेम्स से चीन में बच्चों की आंखें कमजोर हो रही हैं। लिहाजा, सरकार ने नियंत्रण के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस योजना के खुलासे के बाद कई चीनी वीडियो गेम कंपनियों के शेयर गिर गए हैं।
यह योजना देश के तेजी से उभरते और बेहद लोकप्रिय वीडियो गेम उद्योग पर सरकारी निगरानी को मजबूत करने की दिशा में हालिया कदम है। बच्चों की आंखों की सुरक्षा के लिहाज से बीते गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अहम दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसके बाद इन नए नियमों की घोषणा की गई।
चीन के शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि अधिकारी इंटरनेट गेम्स की कुल संख्या को नियंत्रित करेंगे। साथ ही वे इस तरह के खेलों के नए नामों पर भी नजर रखेंगे। चीन में छात्रों खासकर छोटी उम्र के बच्चों के बीच मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) की समस्या की दर अधिक है।
बहरहाल चीन के राष्ट्रीय रेडियो एवं टेलीविजन प्रशासन के अनुसार, इस आदेश के बाद मई से घरेलू कंपनियों के लिए कोई नया नाम नहीं दिया गया। ना ही फरवरी से किसी नए आयातित खेल को स्वीकृति मिली है। राष्ट्रीय रेडियो एवं टेलीविजन प्रशासन नियमित रूप से इन खेलों की ऑनलाइन सूची अपडेट करता है।
Comments are closed.