नई दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने ऑयल एंड नैचुरल गैस (ओएनजीसी) के 13 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला एक निजी कंपनी को ठेका देने के मामले में कथित तौर पर अनियमितता बरतने के लिए दर्ज किया गया है.
अधिकारियों पर ओएनजीसी की आंध्र प्रदेश स्थित राजमुंदरी संयंत्र के लिए गैस डिहाइडरेशन इकाइयों की आपूर्ति के लिए एक निजी कंपनी को ठेका देने में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि इस गड़बड़ी के कारण कंपनी को लगभग 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Comments are closed.