6.28 इंच वाला वनप्लस 6 लंदन में लॉन्च, भारत और चीन में आज होगा पेश

नई दिल्ली । बुधवार को लंदन में एक समारोह के दौरान वनप्लस 6 लॉन्च कर दिया गया। वनप्लस के इस फोन का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इस फोन को कंपनी के फाउंडर कर्ल पाई ने पेश किया। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसके डुअल कैमरे को बताया जा रहा है।

स्पेशिफिकेशन्स: तेज परफार्मेंस के लिए इस फोन में चिपमेकर क्वॉलकॉम की ओर से तैयार किए गए स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम में उपलब्ध करवाया गया है। 6.28 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन को प्रीमियम डिजायन दिया गया है जिसमें डिस्प्ले के चारो ओर नैरो बेजल दिए गए हैं। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही यह फोन फेस रिकॉग्निशन तकनीक और क्विक चार्जिंग फीचर से भी लैस है। इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। वनप्लस के इस फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। साथ ही इसके बेज़ल-लेस डिस्प्ले नए जेस्चर सपॉर्ट करती है। इस फोन में सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। वहीं इस फोन में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है।

फोन की कीमत और वेरियंट: वनप्लस 6 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की अमेरिका में कीमत 529 डॉलर रखी गई है। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 35,800 रुपये होगी। वहीं 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज को 579 डॉलर में लॉन्च किया गया है। भारतीय मुद्रा में यह रकम 39,200 रुपये होगी। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 629 डॉलर (करीब 42,600 रुपये) में पेश किया गया है। वनप्लस का यह खास स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क वाइट लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया गया है।

आज भारत में होगा लॉन्च: 22 मई 2018 को होने वाली ओपन सेल में इस फोन के सिर्फ दो वेरियंट ही उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस फोन का सिल्क वाइट लिमिटेड एडिशन को 5 जून से उपलब्ध कराया जाएगा। वनप्लस 6 को भारत में आज लॉन्च किया जाना है। यह फोन मुंबई में एक भव्य समारोह के दौरान लॉन्च किया जाएगा। अगर कीमत की बात करें तो भारत में इसके 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 36,999 रुपये में जबकि इसके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। अमेजन प्राइम कस्टमर्स के लिए यह 21 मई से उपलब्ध हो जाएगा।

Comments are closed.