अहमदाबाद, 8दिसंबर। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के नतीजे आने लगे हैं. कई सीटों पर बीजेपी चुनाव जीत चुकी है. बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतते हुए नजर आ रही है. भाजपा ने 1995 से राज्य में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारा है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 156 सीट पर, कांग्रेस 18 और आम आदमी पार्टी (आप) 5 सीट पर आगे चल रही है. ‘आप’ के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव जीत गए हैं। सूत्रों के मुताबिक 12 दिसंबर को 2 बजे गांधीनगर हेलीपैड ग्राउंड पर होगा शपथग्रहण समारोह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों समारोह में शामिल होंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने 3 सीट पर जीत दर्ज़ की और 150 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 21, सपा 1, निर्दलीय 2 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है।
Comments are closed.