केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने बैठक में 40 राजनीतिक दलों को न्योता भेजा था, इनमें से 21 दलों के अध्यक्ष बैठक में उपस्थित हुए और तीन दलों ने अपने विचार लिखित में भेजे हैं। उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर अपने सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।
सिंह ने कहा, ‘संसद में कामकाज बढ़ाने पर सभी राजनीतिक दलों में आम सहमति बनी। यह भी कहा गया है कि संसद में संवाद और वार्तालाप का माहौल बना रहना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि ज्यादातर सदस्यों ने एक देश, एक चुनाव के मुद्दे पर समर्थन दिया। भाकपा और माकपा ने थोड़ी बहुत मतभिन्नता जाहिर की। उनका कहना था कि यह कैसे होगा, हालांकि उन्होंने एक राष्ट्र, एक चुनाव का सीधे तौर पर विरोध नहीं किया।
उन्होंने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री ने यह निर्णय भी किया कि एक समिति का गठन किया जाएगा जो निर्धारित सीमा में सभी पक्षों के साथ विचार-विमर्श कर अपनी रिपोर्ट देगी। प्रधानमंत्री समिति बनाएंगे और फिर इसका ब्योरा जारी किया जाएगा।’
Comments are closed.