फिर एक बार मोदी सरकार के नारो पर लड़ेगी भाजपा चुनाव

न्यूज़ डेस्क : नई दिल्ली लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया l  भाजपा के नेता अरुण जेटली ने बताया कि पार्टी फिर एक बार मोदी सरकार के नारों के साथ मैदान में उतरेगी l पार्टी का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 5 साल के प्रदर्शन पर केंद्रित रहेगा l

 

इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा ईमानदारी और बड़े फैसले लेने की क्षमता समेत विभिन्न मुद्दे उठाए जाएंगेl  चुनावी अभियान की थीम पर चर्चा करते हुए जेटली ने विपक्ष पर भी निशाना साधा ,उन्होंने कहा की जनता को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भरोसेमंद  सरकार और विपक्ष के महा मिलावट के बीच चुनाव करना है l जेटली के साथ संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव उपस्थित रहे l इस दौरान चुनाव के लिए स्लोगन और वीडियो भी जारी किए गए l

जेटली ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग भाजपा के चुनाव अभियान के केंद्र में रहेगा l जेटली ने कांग्रेस के घोषणापत्र में मध्यमवर्ग होने को लेकर भी निशाना साधा है l इस बार भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रचार तीन थीमो  पर आधारित होगा -पहला थीम है -काम करने वाली सरकार,दूसरा थीम है – ईमानदार सरकार और तीसरा थीम है –  बड़े फैसले लेने वाली सरकार l इस दौरान बीजेपी का कैंपियन सॉन्ग भी जारी किया गया जिस के बोल हैं – चलो एक बार फिर हम मोदी सरकार बनाते हैं, गर्व के साथ देश को आगे बढ़ाते हैं, फिर से कमल खिलाते हैं l इस गाने में पार्टी ने अपने सभी बड़ी योजनाओं का जिक्र भी किया है l

Comments are closed.