न्यूज़ डेस्क : देश मे हुए अभी तक सबसे लम्बे चुनाव की समाप्ति के बाद आये एग्जिट पोल मे nda को साफ़ – साफ़ जनादेश मिलता दिख रहा है l यह अनुमान अगर नतीजों मे बदलता है तो यह बहुत ही चौकाने वाला होगा l
बीजेपी को पूरे देश ने दिल खोल कर समर्थन किया है l मिले अनुमान के अनुसार nda गठबंधन को लगभग 325 से 365 सीटे मिलने की संभावना लग रही है l वही बीजेपी को अकेले भी पिछले बार की तरह पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है l अगर यह अनुमान सही साबित होता है तो फिर एक बार मोदी सरकार का आना तय है l
Comments are closed.