साइबर सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन माता जीजाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 News Desk : साइबर अपराध से बचने के लिए समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन इंदौर द्वारा दिनांक 16 से 21 दिसम्बर 2019 तक साइबर सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है | इस आयोजन की श्रृंखला में  तीसरे  दिन दिनांक 18 दिसम्बर 2019 को माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, इंदौर के वाणिज्य संकाय के तत्वावधान में आयोजित साईबर अपराध के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम में  मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत इंदौर श्रीमती नेहा मीना कार्यक्रम की मुख्य अथिति  रही , कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं को  संबोधित करते हूए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आज के कंप्यूटर युग में इसके उपयोग से होने वाले दुरूपयोग से कैसे बचा जावें व इसके लिए पीडित पक्षकार को क्या उपचार प्राप्त है के संबंध में विस्तार से जानकारी दी व छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करके भविष्य में रोजगार में किस प्रकार संलग्न हो के उपाय भी बताए । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुमित्रा वास्केल ने स्वागत उद् बोधन दिया व साईबर अपराध से जनजागरूकता के कार्यक्रम करने के लिए जिला प्रशासन को साधुवाद दिया । जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री अतुल पाण्डेय ने छात्राओं को साईबर अपराधों के प्रकार व भारत सरकार के द्वारा बनाए गए विधिक नियमों के संबंध में बताते हुए , प्रश्ननोत्तर के माध्यम से संवाद कर , सकारात्मक उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। इस  दौरान जिला ई-गवर्नेंस की सहायक प्रबंधक श्रीमती अंकिता पोरवाल, श्रीमती कविता विश्वकर्मा,  श्री राकेश बिल्लोरे एवं श्री मुनेंद्र भदौरिया द्वारा विद्यार्थियों को  साइबर क्राइम एवं उसके बचाव संबंधी विषयों पर परिचर्चाएं भी की गई | जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर अतिथियों व प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया | कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सुमित्रा वास्केल व  वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डा. असगर अली आदिल ,डा. संजय पंडित , संजय अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी व प्राध्यापक डा. मनोहर दास सोमानी ने किया । अंत में आभार डा. संजय अग्रवाल ने दिया।

Comments are closed.