एक तरफ अपनी प्यारी मुस्कान और मासूम अदाओं से छोटे छोटे बच्चे सभी को अपनी और आकर्षित कर रहे थे वहीं युवा अपनी दिलकश अदाओ से सभी को ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे | ये नजारा था ईशा क्रिएशन द्वारा हर वर्ष लांच किये जाने वाले फैशन कैलेंडर के लांचिंग के अवसर का |
टीवी अख़बार मैगज़ीन की दुनिया बड़ी की निराली है हर कोई इनकी चकाचोंध की ओर आसानी से आकर्षित हो जाता है चाहे छोटे छोटे बच्चों के माता पिता अपने बच्चो को या युवा पीढ़ी हर कई स्वयं को रैंप पर वाक करते हुवे देखना चाहता है |
Related Posts
ईशा क्रिएशन ऐसे बच्चों के सपनों को साकार करने के उद्देश से हर वर्ष फैशन कैलेंडर लांच करता है ताकि बच्चो के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारा जा सके | ईशा क्रिएशन के विकास सिंह सोलंकी ने बताया की फैशन कैलेंडर का ये चौथा सीजन है जिसमें इंदौर, भोपाल,ग्वालियर,जबलपुर,देवास,सागर,उज्जैन आदि आसपास के शहरों के प्रतिभागी ने भाग लिया | ऑनलाइन आवेदन के द्वारा कुल 1200 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई जिनमें से प्री ऑडिशन के बाद कुल 72 बच्चों और युवा मॉडल्स को चुना गया | इस बार के कैलेंडर को और भी अधिक प्रभावशाली और आकर्षक बनाया गया है जो की मॉडल के व्यक्तित्व को ओर अधिक निखरेगा | केलेंडर का शूट मतीन अली द्वारा इंदौर ओर आसपास की खुबसूरत जगहों पर किया गया है |
लांचिंग के अवसर पर सभी मॉडल्स ने रैंप पर रैंपवाक किया अंत में ईशा क्रिएशन की ईशा सोलंकी द्वारा सभी की उपस्तिथि में फैशन कैलेंडर का अनावरण किया गया |
Comments are closed.