बॉलीवुड दिवा उर्वशी रौतेला ने नवरात्रि का सही अर्थ बताते हुए उल्लेख किया, “सिर्फ नवरात्रि का जश्न ही न मनाएं, बल्कि इसके महत्व को भी समझें और महिलाओं का सम्मान करें। #HappyNavratri देवी दुर्गा शक्ति का अवतार हैं, जिन्होंने दुनिया की बुराइयों पर काबू पाया है। इस नवरात्रि हर कोई अपनी ब्लेसिंग और शक्ति का उपयोग करके जीवन की परेशानियों से मुक्ति पाए ! आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ! “
उर्वशी रौतेला ने आगे स्पष्ट किया, “नवरात्रि नौ चमत्कारों, महिलाओं की शक्ति और चमत्कार की कहानी है और 9 में से प्रत्येक कहानी से माँ का आशीर्वाद नज़र आता है। माँ दुर्गा के 9 अवतार आपको 9 गुणों जैसे शक्ति, सुख, मानवता, शांति ,ज्ञान, भक्ति, नाम, प्रसिद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। इस नवरात्रि आप सौभाग्य ,धन और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं #Love #Navratri ”
Comments are closed.