तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति वर्ष 2020 और 2021 के लिये 29 हस्तियों को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे

‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के क्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का सप्ताह भर चलने वाला समारोह नई दिल्ली में एक मार्च, 2022 को शुरू हुआ था। सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह का समापन नारी शक्ति पुरस्कार वितरण से होगा। ये पुरस्कार वर्ष 2020 और 2021 के लिये हैं तथा राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द आठ मार्च, 2022 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगे। वर्ष 2020 का पुरस्कार समारोह कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण 2021 में आयोजित नहीं हो पाया था।

माननीय प्रधानमंत्री भी पुरस्कार प्राप्त हस्तियों के प्रयासों को मान देने के लिये उनके साथ बातचीत करेंगे तथा इसके माध्यम से जनमानस को प्रेरित करेंगे कि वह महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में काम करें और उत्कृष्टता प्राप्त करें।

सभी 28 पुरस्कार (वर्ष 2020 और 2021 के लिये 14-14) 29 हस्तियों को प्रदान किये जायेंगे। ये पुरस्कार उन लोगों को दिये जायेंगे, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण, खासकर जोखिम वाली और सीमान्त महिलाओं के लिये उत्कृष्ट सेवा की है।

‘नारी शक्ति पुरस्कार’ व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट योगदानों को मान्यतास्वरूप महिला और बाल विकास मंत्रालय की पहल के तहत प्र्दान किये जाते हैं। ये पुरस्कार उन महिलाओं को दिये जाते हैं, जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महती कार्य किया हो।

उल्लेखनीय है कि आयु, भौगोलिक बाधायें या संसाधनों तक पहुंच का अभाव इन उत्कृष्टता हासिल करने वाली महिलाओं को अपने सपने पूरे करने से नहीं रोक पाया। उनकी अदम्य भावना हमारे पूरे समाज तथा युवा मन को खासतौर से प्रेरित करेगी, ताकि वे लैंगिक पूर्वाग्रहों को तोड़ सकें तथा लैंगिक असमानता और भेदभाव के खिलाफ खड़े हो सकें। ये पुरस्कार उन महिलाओं के प्रयासों को मान्यता देते हैं, जो समाज की उन्नति में समान रूप से भागीदार बन रही हैं।

वर्ष 2020 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में विभिन्न क्षेत्रों की महिलायें शामिल हैं, जैसे उद्यमशीलता, कृषि, नवोन्मेष, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, एसटीईएमएम तथा वन्यजीव संरक्षण। वर्ष 2021 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में भाषा-विज्ञान, उद्यमशीलता, कृषि, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, मर्चेंट नेवी, एसटीईएमएम, शिक्षा, साहित्य, दिव्यांगजन अधिकार आदि क्षेत्रों की महिलायें शामिल हैं।

 

पुरस्कृतों की सूची इस प्रकार हैः

 

नारी शक्ति पुरस्कार 2020

क्र संख्या नाम राज्य/केंद्र शासित प्रदेश क्षेत्र
अनिता गुप्ता बिहार सामाजिक उद्यमशीलता
उषाबेन दिनेशभाई वसावा गुजरात जैविक किसान और जनजातीय स्वयंसेवी
नासिरा अख्तर जम्मू एवं कश्मीर नवोन्मेषी –  पर्यावरण संरक्षण
संध्या धर जम्मू एवं कश्मीर समाज सेवी
निवृत्ति राय कर्नाटक कंट्री हेड, इंटेल इंडिया
टिफेनी ब्रार केरल समाजसेवी – दृष्टि बाधितों के लिये कार्य
पद्मा यांगचान लद्दाख लद्दाख क्षेत्र में भूली-बिसरी पाक कला और वस्त्र को दोबारा जीवित करना
जोधाइया बाई बैगा मध्य प्रदेश जनजातीय बैगा चित्रकार
सायली नंदकिशोर अगवाने महाराष्ट्र डाउन सिंड्रोम से पीड़ित कथक नृत्यांगना
वनिता जगदेव बोराडे महाराष्ट्र सांपों को बचाने वाली पहली महिला बचावकर्ता
मीरा ठाकुर पंजाब सिक्की ग्रास कलाकार
जया मुथू, तेजम्मा (संयुक्त रूप से) तमिलनाडु कलाकार – टोडा कढ़ाई
इला लोध (मरणोपरान्त) त्रिपुरा प्रसूति विज्ञानी और स्त्री रोग विशेषज्ञ
आरती राणा उत्तरप्रदेश हथकरघा बुनकर और शिक्षक
 

नारी शक्ति पुरस्कार  2021

 

सथुपति प्रसन्ना श्री आंध्रप्रदेश भाषा-विज्ञानी – अल्पसंख्यक जनजातीय भाषा का संरक्षण
तागे रीता ताखे अरुणाचल प्रदेश उद्यमी
मधुलिका रामटेक छत्तीसगढ़ समास सेवी
निरंजनाबेन मुकुलभाई कालार्थी गुजरात लेखिका और शिक्षाशास्त्री
पूजा शर्मा हरियाणा किसान और उद्यमी
अंशुल मल्होत्रा हिमाचल प्रदेश बुनकर
शोभा गस्ती कर्नाटक समाज सेवी – देवदासी प्रथा उन्मूलन के लिये कार्य
राधिका मेनन केरल कप्तान मर्चेंट नेवी – आईएमओ द्वारा समुद्र में असाधारण वीरता दिखाने के लिये पुरस्कृत पहली महिला
कमल कुम्भार महाराष्ट्र सामाजिक उद्यमी
श्रुति महापात्रा ओडिशा दिव्यांगजन अधिकार कार्यकर्ता
बतूल बेगम राजस्थान मांड और भजन लोक गायन
तारा रंगास्वामी तमिलनाडु मनोचिकित्सिक और शोधकर्ता
नीरजा माधव उत्तरप्रदेश हिन्दी लेखिका – ट्रांसजेंडरों और तिब्बती शरणार्थियों के लिये कार्य
नीना गुप्ता पश्चिम बंगाल गणितज्ञ

Comments are closed.