सोनी सब के ‘अलादीन नाम तो सुना होगा’ में ओमर और अम्मी आये आमने-सामने

न्यूज़ डेस्क : सोनी सब का ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’ ने अपनी तिलिस्मी दुनिया और एक के बाद एक चैंकाने वाले सच सामने ला कर दर्शकों को बांध रखा है। अब जिनू (राशूल टंडन) शैतान बन चुका है, और अलादीन (सिद्धार्थ निगम) और यास्मींन (अवनीत कौर) उसे पहले की तरह अच्छाच बनाने की कोशिशों में जुटे हैं।

 

जिनू के जफ़र (आमिर दल्वीा) के नियंत्रण में होने और दुष्ट जिन बनने के साथ, वह अपने पुराने आका अलादीन को भूल चुका है। इससे अलादीन का दिल टूट जाता है, लेकिन वह और यास्मीन जिनू को फिर से पहले जैसा करने के मिशन पर है, जिसकी वजह से दोनों करीब आने लगे हैं। इन दोनों के बीच प्या र के फूल खिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अम्मी (स्मिता बंसल) के सामने एक बहुत ही बड़ा राज खुलने वाला है। वह हैरान रह जाती है जब उसका सामना ओमर (गिरीश सचदेव) से होता है और उसे पता चलता है कि उसका शौहर जिंदा हैं!

ओमर और अम्मी की यह पहली मुलाकात आगे क्याल रंग लायेगी?
अम्मी की भूमिका निभा रहीं, स्मिता बंसल बताती हैं, ‘’अम्मी अब तक इस बात से अनजान थी कि उसका शौहर जिंदा है और उससे उसका आमना-सामना होने ही वाला है। इसका आगामी एपिसोड दर्शकों की उत्सु कता को बढ़ाने वाला है कि आखिर इन दोनों की मुलाकात से आगे क्याव होगा।‘’

ओमर की भूमिका निभा रहे गिरीश सचदेव ने कहा, ‘’हालांकि उसे पता होता है कि उसकी पत्नीस है, लेकिन उससे मिलने की उसे इच्छाग नहीं थी। तो ऐसे में क्या् होगा जब ये दोनों आमने-सामने होंगे, यह देखना दर्शकों के लिये काफी दिलचस्प होने वाला है।‘’
और अधिक जानने के लिये, बने रहिये, ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’ के साथ, सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे केवल सोनी सब पर।

 

Comments are closed.